सरोजनीनगर के गौरी हीरालालनगर निवासी जितेंद्र की बिजनौर रोड पर मां अन्नपूर्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जितेंद्र व उनके भाई मिलकर प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं। जितेंद्र के मुताबिक सुबह करीब 9.25 बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गिरोह का सदस्य बताया।


लखनऊ (ब्यूरो)। कुछ दिन पहले पंजाब के मानसा जिले में हुई पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गैंग के एक सदस्य ने सरोजनीनगर के सर्राफ जितेंद्र कुमार को फोन कर धमकाया है। मंगलवार सुबह व्यापारी को कॉल कर 24 घंटे में 10 लाख की फिरौती देने को कहा। ऐसा न करने पर सर्राफ का हाल भी सिद्धू मूसेवाला की तरह किए जाने की धमकी दी। पुलिस ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे सुरक्षा मुहैया कराई है।डॉयलॉग के साथ मांगी रंगदारी
'गोल्डी बराड़ गैंग से हैं हम मिस्टरजो कहा है वह कर दो। हमारी सेवा न करने वाले की हम सेवा करते हैं। जैसे सिद्धू मूसेवाला की थी। आज की तारीख में अभी के अभी 10 पेटी का इंतजाम कर दो हमारे लिए। हमारे शूटर परेशान हैं। नहीं तो कल का सूरज नहीं देख सकोगे', यह बात खुद को गोल्डी बराड़ गिरोह का सदस्य बताकर एक शख्स ने सरोजनीनगर के सर्राफा कारोबारी जितेंद्र कुमार को मंगलवार सुबह व्हाट्सएप कॉल पर कही थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच साइबर क्राइम सेल की मदद से कर रही है।आसपास के व्यापारियों में दहशत


मंगलवार सुबह सर्राफा कारोबारी जितेंद्र कुमार को +17172515269 नंबर से व्हाट्सएप काल आई। कॉल करने वाले ने सरोजनीनगर के गौरी हीरालालनगर निवासी जितेंद्र से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग की। सर्राफा कारोबारी के पास धमकी भरा कॉल आने के बाद से आसपास के व्यापारियों में दहशत है। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक, तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 लाख की रंगदारी मांगने व धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच व मोबाइल नंबर की पड़ताल की जा रही है। वहीं, सुरक्षा के इंतजाम भी कर दिये गये हैं।सुबह 9.25 बजे आई थी कॉलसरोजनीनगर के गौरी हीरालालनगर निवासी जितेंद्र की बिजनौर रोड पर मां अन्नपूर्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जितेंद्र व उनके भाई मिलकर प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं। जितेंद्र के मुताबिक, सुबह करीब 9.25 बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ गिरोह का सदस्य बताया। रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी दी। एसीपी कृष्णानगर पवन गौतम के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलने पर सर्राफा कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा में तीन जवान तैनात हैं।कल का सूरज नहीं देखोगे

- कॉल करने वाले शख्स ने जितेंद्र से कहा कि इंटरनेट पर गोल्डी बराड़ नाम डालकर सर्च करो। पता चल जाएगा कि कौन है।- इसके बाद वह बोला कि आप ज्वैलरी वाले बात कर रहे हो नजितेंद्र ने हां में जवाब दिया। दूसरी तरफ से आवाज आई कि अब बताओ क्या बात कह रहे थे। जितेंद्र ने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की।- इस पर धमकाने वाले ने कहा कि परेशान तो हमारे शूटर हैं। हम आपकी परेशानी दूर करने के लिए बैठे हैं। जितेंद्र से वह बार-बार सेवा करने की बात कह रहा था।- इस पर जितेंद्र ने पूछा कि कैसी सेवा करनी है आपकी। तल्ख लहजे में कहा कि हमने क्या कहा समझ नहीं आया। जो हमारी सेवा नहीं करता है। उसकी हम कर देते हैं। जैसे सिद्धू मूसावाला की कुछ दिन पहले की थी। अभी के अभी 10 पेटी चाहिए, आज की तारीख में।- जितेंद्र ने कहा कि रुपये नहीं है जमीन लिख दूंइस पर उसने कहा कि पैसे नहीं हैं10 पेटी दे दोगे नहीं तो कल का सूरज नहीं देखोगे। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। यह कॉल करीब 2.06 मिनट चली।

Posted By: Inextlive