पुराने लखनऊ के चौक इलाके में होरियारों के जुलूस ने हर ओर अपनी महक बिखेरी। जुलूस में घोड़ों व ऊंटों पर सवार मदमस्त होरियारों द्वारा गुलाल व पुष्पवर्षा के बीच होली के गीतों पर हर कोई झूमता नजर आया। इस जुलूस का नेतृत्व राज्य सभा संसद डॉ. दिनेश शर्मा ने पं. अमृत लाल नागर व स्व. लालजी टंडन के चित्र पर गुलाल व माल्यापर्ण कर किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। रंगों का त्यौहार होली लक्ष्मण नगरी में बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। अबीर-गुलाल ने सभी के जीवन में रंग भरने का काम किया। इस दौरान आम जनता से लेकर शहर के नामचीन लोग तक रंगों से सराबोर नजर आये। वहीं, चौक में होरियारों की टोली ने गाजे-बाजे के साथ होली पर धमाल मचाया। होली पर सुरक्षा व्यवस्था से कोई खिलवाड़ न हो, इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट नजर आई।निकली होरियारों की टोलीपुराने लखनऊ के चौक इलाके में होरियारों के जुलूस ने हर ओर अपनी महक बिखेरी। जुलूस में घोड़ों व ऊंटों पर सवार मदमस्त होरियारों द्वारा गुलाल व पुष्पवर्षा के बीच होली के गीतों पर हर कोई झूमता नजर आया। इस जुलूस का नेतृत्व राज्य सभा संसद डॉ। दिनेश शर्मा ने पं। अमृत लाल नागर व स्व। लालजी टंडन के चित्र पर गुलाल व माल्यापर्ण कर किया।दिखी गंगा-जमुनी तहजीब


चौक कोनेश्वर से प्रारंभ हुआ जुलूस पं। अमृत लाल नागर चौराहा चौक, कमला नेहरू मार्ग, मेडिकल क्रासिंग, अकबरी गेट होता हुआ वापस पं। अमृत लाल नागर चौक चौराहे पर संपन्न हुआ। होली बारात के समापन पर कलाकारों को संयोजक अनुराग मिश्रा व ओम प्रकाश दीक्षित द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। जुलूस के मुख्य आकर्षण में जहां एक ओर गायकों की टोलियां जगह-जगह स्वागत व फाग गाती महिलाओं की टोली थी। वहीं, मुस्लिम समाज द्वारा होरियारों की टोली का जमकर स्वागत भी किया। फूलों से स्वागत चौक सब्जी मंडी में जहां मो। उस्मान व मो। सलमान भाई ने किया। वहीं, विक्टोरिया स्ट्रीट पर अमीर शमसी, अकील शमसी व अकील अब्बास द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया। वहीं, अकबरी गेट पर उमर भाई ने सभी को माला पहनाई। इस दौरान अध्यक्ष गोविंद शर्मा, पार्षद-संयोजक अनुराग मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ। राजकुमार वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।व्यापारियों ने खेली फूलों की होलीउत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पर राजधानी के व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा होली प्रेम व आपसी भाईचारे का त्यौहार है। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे। होला महल्ला मनाया गया

होला महल्ला गुरमति समागम के रूप में श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी श्री गुरु सिंह सभा नाका हिंडोल में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री सुखमनी साहिब के पाठ से दीवान आरंभ हुआ। जिसमें रागी जत्था भाई राजिंदर सिंह ने अपनी मधुरवाणी में होली कीनी संत सेवा, रंग लागा अति लाल देवशबद कीर्तन गायन कर आई साध संगत को भाव विभोर करते हुए गुरबाणी के रंगों में भिगोया। वहीं, ज्ञानी सुखदेव सिंह ने होली की महत्ता और सत्य की विजय के संबंध गुरमत विचारों से अवगत कराया। कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने आई समूह संगत को होले महल्ले की बधाई दी। उसके उपरांत दशमेश सेवा सोसाइटी के सदस्यों द्वारा गुजिया एवं गुरु का लंगर वितरित किया गया और संगत के ऊपर पुष्प वर्षा और गुलाब जल का छिड़काव किया गया। दूसरी ओर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज में होला महल्ला बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ। गुरमीत सिंह के संयोजन मे विशेष रूप से भाई नवनीत सिंह, भाई गगनदीप सिंह एवं ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कथा एवं कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया।

Posted By: Inextlive