भूतनाथ मल्टीलेबल पार्किंग के पीछे एक मकान के फस्ट फ्लोर पर 1729 नाम से कोचिंग सेंटर संचालित है। दिन में कोचिंग चलती थी जबकि दोपहर बाद वहां हुक्का बार शुरू हो जाता था। काफी समय से यह खेल चल रहा था। गाजीपुर पुलिस को गोपनीय शिकायत मिली।


लखनऊ (ब्यूरो)। रोक के बाद भी राजधानी में हुक्का बार चलाए जा रहे हैं। गाजीपुर इलाके में भूतनाथ मार्केट के पीछे एक कोचिंग सेंटर में हुक्का बार चल रहा था। 1729 कोचिंग सेंटर में सुबह कोचिंग चलती थी और शाम को वह हुक्का बार। गाजीपुर पुलिस ने गोपनीय सूचना पर कोचिंग सेंटर में छापा मारा तो वहां तंबाकू की स्मैल से पूरा राज खुल गया। चेकिंग करने पर हुक्का बार का सारा साजो सामान भी पुलिस को मौके से बरामद हो गया। पुलिस ने यहां से सात लोगों को गिरफ्तार किया है।कोचिंग की आड़ में हुक्का बार


भूतनाथ मल्टीलेबल पार्किंग के पीछे एक मकान के फस्ट फ्लोर पर 1729 नाम से कोचिंग सेंटर संचालित है। दिन में कोचिंग चलती थी जबकि दोपहर बाद वहां हुक्का बार शुरू हो जाता था। काफी समय से यह खेल चल रहा था। गाजीपुर पुलिस को गोपनीय शिकायत मिली। शनिवार रात पुलिस ने कोचिंग सेंटर में छापा मारा। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर वहां से सारा सामान हटा दिया गया लेकिन वहां तंबाकू की स्मैल से पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने तलाशी ली तो यहां भारी मात्रा में हुक्का बार का सामान व सात लोग मिले। पुलिस ने सामान जब्त कर सातों को गिरफ्तार कर लिया।ये लोग हुए गिरफ्तार

-रोमित श्रीवास्तव निवासी सेलीब्रेटी ग्रीन सुशांत गोल्फ सिटी-रितेश शर्मा निवासी मिर्जापुर जानकीपुरम विस्तार-शांतनु सिंह निवासी शिवाजी नगर सुलतानपुर-हेमंत कुमार मौर्या निवासी बुडलैैंड गार्डेन स्कार्पियो क्लब गुडंबा-लवकुश निवासी पुरनिया क्रासिंग सीतापुर रोड अलीगंज-अविरल वर्मा निवासी मिनी स्टेडियम तालकटोरा-अमित वर्मा निवासी बेलीगारद मडिय़ांवये सामान हुआ बरामद- 7 रबर हुक्का पाइप- 7 हुक्का चिमनी- 9 चिमनी- 13 फ्लेवर सोडा काकटेल मिक्स- 5 बंद डिब्बा फ्लेवर- 4 बोलत में शराब- 1 क्रेन बीयर

Posted By: Inextlive