संभावित प्रत्याशियों की ओर से डोर टू डोर नॉकिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। घर-घर जाकर पहले तो वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी ली जा रही है साथ ही परिवार के सदस्यों को भरोसा भी दिलाया जा रहा है कि वोटर लिस्ट में उनका नाम जरूर शामिल कराया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। वार्डों में चुनावी रंग बिखर चुके हैैं। इस बार निकाय चुनाव में कई पूर्व पार्षद भी अपनी किस्मत अजमाने वाले हैैं। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूर्व पार्षदों ने पसीना भी बहाना शुरू कर दिया है और वोटर्स के घर-घर जाकर अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिना रहे हैैं। कुल मिलाकर यही प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक वोटर्स उनके समर्थन में आ सकें।सीमाएं हो चुकी हैं तय


अभी तक संभावित पार्षद प्रत्याशियों के मन में वार्ड की सीमाओं को लेकर संशय था लेकिन अब परिसीमन आने के बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। जिसके बाद अब संभावित पार्षद प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। चूंकि अब चुनाव में डेढ़ माह के करीब ही समय बचा है, ऐसे में कोई भी पार्षद प्रत्याशी इस बचे हुए वक्त को बर्बाद करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है।डोर टू डोर नॉकिंग

संभावित प्रत्याशियों की ओर से डोर टू डोर नॉकिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। संभावित प्रत्याशियों की ओर से घर-घर जाकर पहले तो वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी ली जा रही है साथ ही परिवार के सदस्यों को भरोसा भी दिलाया जा रहा है कि वोटर लिस्ट में उनका नाम जरूर शामिल कराया जाएगा।गिना रहे उपलब्धियांजो पूर्व पार्षद चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैैं, उनका मुख्य एजेंडा यही है कि वे अपने कार्यकाल की उपलब्धियां घर-घर जाकर बता रहे हैैं। कोई जनता को बता रहा है कि उनके कार्यकाल में बनी रोड अभी तक नहीं टूटी तो कोई पार्क के सौंदर्यीकरण के बारे में बता रहा है। उनकी ओर से बताया जा रहा है कि जब से उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है, वार्ड में विकास के कार्य रुक से गए हैैं। वे जनता को भरोसा दिला रहे हैैं कि अगर वो फिर से पार्षद बनते हैैं तो नए सिरे से विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी।कोई गलती हो तो क्षमा करेंसंभावित पार्षद प्रत्याशी वार्डों में घूमकर अपनी छवि को भी बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैैं। प्रत्याशियों की ओर से जनता से कहा जा रहा है कि अगर उनसे कोई गलती हुई हो तो उन्हें क्षमा करें। वे यह भी भरोसा दिला रहे हैैं कि भविष्य में उनकी ओर से ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे। हर तरफ पंपलेट्स दिख रहे

परिसीमन की तस्वीर साफ होने के बाद लगभग सभी वार्डों में हर तरफ संभावित प्रत्याशियों के पंपलेट्स नजर आने लगे हैैं। पान की दुकानें हों या प्रोविजनल स्टोर, हर तरफ पंपलेट्स ही नजर आ रहे हैैं। जैसे-जैसे चुनावी बेला नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार में भी खासी तेजी नजर आने लगी है। कोई सुबह जल्दी उठकर पार्कों में जा रहा है और मॉर्निंग वॉर्कर्स से संपर्क कर उन्हें अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहा है तो कोई घर-घर जाकर लोगों से निगम से जुड़ी समस्या पूछ रहा है और भरोसा दिला रहा है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा।नुक्कड़ मीटिंग भी शुरूजो प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैैं, उनकी ओर से नुक्कड़ मीटिंग भी शुरू कर दी गई है। उनकी ओर से सुबह और शाम दो बार नुक्कड़ मीटिंग की जा रही है। जिससे वे वार्ड के वोटर्स की नब्ज पकड़ सकें और उसके आधार पर चुनावी तैयारी भी शुरू कर सकें। खास बात यह है कि कई प्रत्याशियों को इसका फायदा भी मिलता हुआ नजर आ रहा है।

Posted By: Inextlive