Lok Sabha Election 2024: निकाय चुनाव में हर वार्ड से करीब 2 से 3 प्रतिशत फर्स्ट टाइम वोटर्स सामने आए थे। जिन्होंने बढ़ चढ़कर मतदान किया था। जोन छह पांच तीन दो एक की बात करें तो यहां युवा वोटर्स की संख्या 10 हजार से अधिक थी। वहीं अब लोकसभा चुनाव में इनकी संख्या में और इजाफा हो गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर युवा शक्ति अपना जोर दिखाएगी। अभी तक लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा की जो तस्वीर सामने आई है, उससे साफ है कि करीब 47 हजार फर्स्ट टाइम वोटर उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। यह संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि नए वोटर्स के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।निकाय चुनाव में भी दिखा था जोशनिकाय चुनाव में हर वार्ड से करीब 2 से 3 प्रतिशत फर्स्ट टाइम वोटर्स सामने आए थे। जिन्होंने बढ़ चढ़कर मतदान किया था। जोन छह, पांच, तीन, दो, एक की बात करें तो यहां युवा वोटर्स की संख्या 10 हजार से अधिक थी। वहीं अब लोकसभा चुनाव में इनकी संख्या में और इजाफा हो गया है।यह भी जानें


1- वोटर लिस्ट में शामिल व्यक्ति को अगर अपने विवरण जैसे मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि में चेंज कराना है तो उसके लिए फॉर्म 8 भरना होगा।2- निर्वाचन क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण के मामले में 8 (क)फॉर्म भरा जाता है।3- वोटर हेल्पलाइन एप से भी आप वोटर लिस्ट मेें अपने नाम इत्यादि की जानकारी हासिल कर सकते हैैं, संशोधन के लिए फॉर्म भी भर सकते हैैं।किस विधानसभा में कितने फर्स्ट टाइम वोटर्स

विधानसभा सीट फर्स्ट टाइम वोटर्सलखनऊ पश्चिम 5645लखनऊ उत्तर 6404लखनऊ पूर्वी 4448लखनऊ मध्य 3602लखनऊ कैंट 4302कुल 25401

नोट- लखनऊ मध्य विधानसभा में सबसे कम फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स हैं। वहीं, लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स हैं।मोहनलालगंज सीट पर फर्स्ट टाइम युवा वोटर्सविधानसभा फर्स्ट टाइम युवा वोटर्समोहनलालगंज 4145मलिहाबाद 4177बीकेटी 7266सरोजनीनगर 6250कुल 21838नोट- बीकेटी में सबसे अधिक फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स हैं, वहीं मोहनलालगंज में सबसे कम फर्स्ट टाइम युवा वोटर्स हैं।लखनऊ और मोहनलालगंज में कुल वोटर्सकुल पुरुष वोटर्स - 2093283कुल महिला वोटर्स - 1859846थर्ड जेंडर - 158कुल वोटर्स - 3953287
कुल मतदान केंद्र-1545घर के सभी मेंबर्स वोट डालने जाते थे लेकिन एज फैक्टर की वजह से मुझे वोट डालने का मौका नहीं मिलता था। इस बार इंतजार समाप्त हो गया है।पीहू अग्रवाल


कुल मतदेय स्थल-3766लोगों को किया जा रहा जागरूकजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर वोटर्स को जागरूक करने के अलग-अलग टीमें बनाई गई हैैं, जो स्कूलों-कॉलेजों में जाकर नए वोटर्स को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही हैैं।पहली बार वोटर बनकर काफी अच्छा लग रहा है। अब हमें भी वोट डालने का मौका मिलेगा। यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल है। हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए।अमन शर्मालंबे समय से इंतजार कर रहा था कि मेरा वोटर आईडी कार्ड कब बनकर आएगा। कार्ड आ गया है, ऐसे में मैैं पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा। वोट डालने के लिए दूसरों को प्रेरित करूंगा।शशिकांत शर्माहमेशा दूसरों को देखते थे कि वो वोट डालने जा रहे हैं। इस बार मुझे भी वोट डालने का मौका मिलेगा। मुझे लंबे समय से इस पल का इंतजार था। अब कहीं जाकर इंतजार समाप्त हुआ है।अभय श्रीवास्तवहर बार यही इंतजार रहता था कि मुझे कब वोट डालने का मौका मिलेगा। इस बार मेरा इंतजार खत्म हो रहा है और मुझे वोट डालने का मौका मिलने जा रहा है। मेरे लिए खुशी की बात है।अक्षदा मिश्रा Posted By: Inextlive