Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को गोमती नगर लखनऊ के विनीत खंड स्थित भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट 'राजनीटी' का आयोजन कराया गया। इस परिचर्चा में टीचर्स के साथ-साथ कई छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। इसमेंं मौजूद सभी ने एजुकेशन स्वास्थ्य ऑनलाइन वोटिंग भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों उठाया।


लखनऊ (ब्यूरो)। चुनाव आते ही प्रत्याशी गली मोहल्लों में चक्कर लगाकर वोट मांगना शुरू कर देते हैं, पर जब इनको वोट देकर पांच साल के लिए नेता बना दिया जाता है, तो वे अपने वोटर्स को भूल जाते हैं और दोबारा वापस मुड़कर नहीं आते। जिसकी वजह से कई बार लोगोंं को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पाती हैं। आज के दौर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई जैसे सभी अहम मुद्दों पर काम करने की जरूरत है, तभी असल विकास होगा, कुछ ऐसे ही विचार थे दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से आयोजित 'राजनीटीÓ परिचर्चा में शामिल हुए लोगों के।टीचर और छात्राएं रहीं मौजूद


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को गोमती नगर के विनीत खंड स्थित भारतीय विद्या भवन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट 'राजनीटी' का आयोजन कराया गया। इस परिचर्चा में टीचर्स के साथ-साथ कई छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। इसमेंं मौजूद सभी ने एजुकेशन, स्वास्थ्य, ऑनलाइन वोटिंग, भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों उठाया। उनका कहना था कि सरकार चाहे किसी की भी बने, वह सिर्फ वादे नहीं, बल्कि काम करने वाली होनी चाहिए।एजुकेशन सिस्टम हो बेहतर

परिचर्चा में शामिल छात्राओं ने कहा कि आज के समय में एजुकेशन सबसे बड़ा मुद्दा है। आज शहर के अलग-अलग हिस्सों में तमाम ऐसे स्कूल हैं, जहां कहने को तो पूरी सुविधाएं होती हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही नजर आती है। आने वाली सरकार को चाहिए कि बेहतर एजुकेशन सिस्टम पर काम करे, इससे बच्चों का भविष्य तो बेहतर होगा ही साथ ही शहर और प्रदेश का नाम भी रोशन होगा।इसलिए रोजगार बन रहा मुद्दापरिचर्चा में शाामिल हुए टीचर्स ने कहा कि आज के समय में अच्छा रिजल्ट आने पर पैरेंट्स पहले ही मानकर चलते हैं कि उनका बच्चा होनहार है। ऐसे में, हर कोई अपने बेटे को इंजीनियर या डॉक्टर बनाना चाहता है। कभी बच्चों से नहीं पूछा जाता है कि उनको किस फील्ड में जाना है। एक ही फील्ड में अधिक रुझान होने की वजह से बेरोजगारी बढ़ती है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है।कोई पेपर लीक न होपरिचर्चा में शामिल हुए टीचर्स और छात्राओं ने कहा कि आए दिन सरकारी नौकरी पाने के लिए युवा परीक्षा तो देते हैं, लेकिन कई बार पेपर लीक की वजह से उनका सपना टूट जाता है। सरकार को इसपर भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है कि कैसे परीक्षा के पहले यह सब खेल हो जाता है। अगर परीक्षा सही से कराई जाए तो लाखों युवाओं को रोजगार मिल सकता है।

महिला सुरक्षा पर दिया गया जोरपरिचर्चा में शामिल हुए टीचर्स और छात्राओं ने कहा कि आज के समय में महिला सुरक्षा भी बहुत बड़ा मुद्दा है। सड़कों पर निकलते वक्त कई बार महिलाएं खुद को सेफ नहीं महसूस करती हैं। अक्सर सुनने में आता कि महिला के साथ आपराधिक घटना हुई है। इसे लेकर सख्त कानून बनाने की जरूरत है, ताकि किसी भी महिला को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।भ्रष्टाचार पर लगे लगामपरिचर्चा में शामिल छात्राओं ने भ्रष्टाचार पर भी खुलकर बात की। इस पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी जेब भरने में लगा हुआ है। आने वाली सरकार को स्कूल, कॉलेज और स्वास्थ्य के बारे में अधिक सोचना चाहिए। भ्रष्टाचार पर भी सरकार को नकेल कसने की जरूरत है, जो इन कामों में लिप्त है। अगर सख्ती से कदम उठाया जाए तो भ्रष्टाचार करने वालों में खौफ बना रहेगा।ये हैं अहम मुद्दे- भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की जरूरत- इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक हो काम- बेरोजगारी को खत्म किया जाए- शिक्षा को बेहतर किया जाए- स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर किया जाए- महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कानून हो क्या बोले
बेहतर एजुकेशन आज के समय में बहुत जरूरी है। अगर एजुकेशन अच्छी मिलती है, तभी रोजगार भी अच्छा मिलता है, इसलिए आने वाली सरकार को इसपर काम करने की जरूरत है।पलक सिंहआज के समय में हेल्दी होना सबसे ज्यादा जरूरी है। हालांकि, अगर इलाज बेहतर न मिले तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, इन व्यवस्थाओं को और भी ज्यादा बेहतर बनाने की जरूरत है।डॉ। चित्रा मोदीदेश का विकास तभी होगा, जब हर कोई एजुकेशन पर बात करे, उसपर काम करे, लेकिन काम कोई नहीं करता है। जो इन सब चीजों को लेकर चलेगा, वोट उसी को मिलेगा।डॉ। रेनू शुक्लाबेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलना आज के समय में बहुत जरूरी है, पर इलाज बेहतर न मिले तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन व्यवस्थाओं को और भी ज्यादा बेहतर बनाने की जरूरत है।डॉ। छवि निगमआजकल भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या बन गई है। ऐसे में, इस पर लगाम चाहिए। साथ ही, कोई ऐसा कानून बनाना होगा, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।अनामिका सिंहकैंडीडेट की नीतियां, बैकग्राउंड, एजुकेशन और कई सालों का विजन देखकर वोटिंग करनी चाहिए। डेवलपमेंट पर अधिक से अधिक काम किया जाना चाहिए।आंचल रावत
महिलाओं के साथ आए दिन अपराध सुनने को मिलता है। महिला सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। महिलाओं साथ अत्याचार करने वालों को कड़ी सजा देनी चाहिएआयुषी जायसवालआज के समय में बेरोजगारी भी सबसे बड़ा मुद्दा है। युवाओं के पास डिग्रियां तो रहती हैं, लेकिन जॉब के लिए दर-दर की ठोकरें खाते हैं। अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलने चाहिए।दिशा वर्मासरकार को रिजर्वेशन को लेकर फिर से सोचने की जरूरत है। वैसे तो हमें शिक्षा दी जाती है कि हम सब बराबर है, फिर यह असमानता का बर्ताव क्यों किया जाता है। हर्षिता पांडेजो भी चुनाव लड़े, वह पढ़ा-लिखा और साफ छवि वाला इंसान होना चाहिए। अगर होगा तभी बेरोजगारी खत्म होगी, देश का विकास होगा और हम सभी को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।ज्योति गुप्ताफर्स्ट टाइम वोटरमुझे बहुत खुशी और उत्सुकता है कि मैं आने वाले लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डालूंगा। वोट डालते समय शिक्षा, महिला सुरक्षा, ऑनलाइन वोटिंग, स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों को ध्यान में रखकर वोटिंग करूंगा। जो प्रत्याशी साफ छवि का होगा और जिसकी अपने इलाके की जनता की भलाई के लिए प्लानिंग ठोस नजर आएगी, वोट उसी को जाएगा। साथ ही, मेरी सभी लोगों से अपील है कि वे वोटिंग वाले दिन को छुट्टी के दिन के तौर पर न देखें और वोट डालने जरूर जाएं।शशिकांत शर्मा

Posted By: Inextlive