कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा सरोजनीनगर कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं आ सकेंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर शहर के ट्रैफिक में परिवर्तन किया गया। एक दिन के लिए शहर के कई रूट्स पर डायवर्जन किया गया है, जो कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।बड़े वाहनों के लिए डायवर्जनयहां से नहीं जा सकेंगे- कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं आ सकेंगे।- बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे।- रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज तिराहे से पीजीआई लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे।- सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नहीं आ सकेंगे।


-कमता शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे।- फैजाबाद/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे।- बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहे से टेढी पुलिया लखनऊ की शहर की ओर भारी वाहन नहीं आ सकेंगे।-सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन मडियाव से लखनऊ शहर व रिंग रोड की ओर नहीं आ सकेंगे।

- सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम भिठौली तिराहे से लखनऊ शहर एवं रिंग रोड की ओर नहीं जा सकेंगे।- हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहा से लखनऊ शहर की ओर नहीं आ सकेंगे।यहां से जा सकेंगे-वाहन मोहनलालगंज/ गोसाईगंज/कटिबगिया, मोहान रोड़/बुद्धेश्वर होकर जा सकेंगे।-वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्वेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया होकर जा सकेंगे।- वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगढ़ होकर जा सकेंगे।- वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर जा सकेंगे।- वाहन बाराबंकी राम सनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाइगंज, मोहनलालगंज होकर जा सकेंगे। - वाहन 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवा तिराहा, इटौंजा होकर जा सकेंगे- वाहन महोना, इटौजा, या देवा रोड, 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहा से राम सनेही घाट बाराबंकी होकर जा सकेंगे।- वाहन इटौजा, कुर्सी रोड बाराबंकी होकर जा सकेंगे।- वाहन दुबग्गा मोहान रोड या इटौजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी होकर जा सकेंगे।- वाहन बुद्वेश्वर मोहान रोड कटी बगिया या टैम्पो स्टैंड बाई पास तिराहे से, आईआईएम भिठौली तिराहा से बायें इटौंजा होकर जा सकेंगे।छोटे वाहनों का डायवर्जनयहां से नहीं जा सकेंगे

- डिगडिगा चौराहा से ट्रैफिक नया ओवर ब्रिज पर नहीं जायेगा।- लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (उप्रनिर्माण निगम कार्यालय) तिराहे से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर पासधारी वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।-पिकअप ओवर ब्रिज के ऊपर से ट्रैफिक पिकअप ढाल, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर नहीं जा सकेगा।-कठौता झील चौराहे से विजयीपुर अंडर पास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे की तरफ ट्रैफिक का नहीं आ सकेगा।- विजयीपुर अंडरपास से सामान्य यातायात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर नही आ सकेगा।-समिट बिल्डिंग तिराहा से सामान्य यातायात विजयीपुर अंडरपास/डिकैथलान तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा।-बैंक आफ इंडिया तिराहा से ट्रैफिक आईजीपी की ओर नहीं जा सकेगा।- सिनेपोलिस अंडरपास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से विजयीपुर शहीद पथ अंडरपास के मध्य सर्विस रोड पर ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा।- न्यू हाईकोर्ट मोड़ से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे के मध्य नहीं जा सकेगा।- कमता शहीद पथ तिराहे से विराज टावर से विजयीपुर अंडरपास तक सर्विस रोड पर नहीं जा सकेगा।- अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले ट्रैफिक वीआईपी अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से नहीं जा सकेगें।- वीवीआईपी के आवागमन के दौरान निर्धारित वीवीआईपी मार्ग पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रतिबन्धित किया जा सकेगा।यहां से जा सकेंगे
- पिकअप तिराहा से पालीटेक्निक चौराहा से जा सकेंगे। - लोहिया अस्पताल जाने वाले व्यक्तियों के वाहन पिकप ढाल से उतरकर लोहिया अस्पताल से पहले तिराहा से बायें मुड़कर लोहिया अस्पताल गेट नं। 01 से प्रवेश करेंगे।- ट्रैफिक पालिटेक्निक चौराहा होकर जा सकेगा।- ट्रैफिक कठौता झील चौराहा से ही चिनहट तिराहा या हनीमैन चौराहा, हुसडिया चौराहा होकर जा सकेगा।- ट्रैफिक कमता तिराहा/हुसडिय़ा होकर जा सकेगा।- ट्रैफिक पुलिस एन्कलेव तिराहा से जा सकेगा। - ट्रैफिक पुलिस एन्कलेव या गोमतीनगर रेलवे स्टेशन होकर जा सकेगा।- वाहन पुलिस इन्कलेव तिराहा जा सकेंगे।- सुषमा हास्पिटल, पॉलीटेक्निक चौराहा/कमता तिराहा होकर जा सकेंगे।- पॉलीटेक्निक चौराहा/चिनहट तिराहा कठौता होकर जा सकेंगे। - पॉलीटेक्निक चौराहा से हजरतगंज की ओर वाया लोहिया पथ आने वाला समिट के दौरान बाया भूतनाथ/बादशाह नगर निशातगंज होकर जा सकेगें। समता मूलक चौराहे से वाया पेपर मिल कॉलोनी/गोमती बैराज पुल एवं 1090 चौराहे से बाया बालू अड्डा तिराहा बटलर रोड होकर जा सकेंगे।- वाहन कामर्शियल मोड अमौसी एयरपोर्ट से आ-जा सकेंगे।

Posted By: Inextlive