Lucknow Crime News: बिजनौर थाना क्षेत्र में बीते दिनों जालसाज ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन सोफा बुक करने के नाम पर एक व्यक्ति से एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड कराया और बाद में उनके बचत खाते से चार बार में 1 लाख 90 हजार रुपये ठगी कर ली।


लखनऊ (ब्यूरो)। बिजनौर थाना क्षेत्र में बीते दिनों जालसाज ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन सोफा बुक करने के नाम पर एक व्यक्ति से एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड कराया और बाद में उनके बचत खाते से चार बार में 1 लाख 90 हजार रुपये ठगी कर ली। धोखाधड़ी की भनक लगने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद बिजनौर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बिजनौर के सरवन नगर स्थित स्वप्निल संगम सोसायटी निवासी डॉ। वीरेंद्र प्रताप के मुताबिक, 20 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन सोफा बुक करने के लिए कस्टमर केयर से उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने डॉ। वीरेंद्र प्रताप सिंह से एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड कराया। इसके बाद 23 व 24 अक्टूबर को डॉ। वीरेंद्र प्रताप के बचत खाते से चार बार में 1 लाख 90 हजार रुपए की रकम पार कर दी। बिजनौर पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल के जरिए जालसाज का पता लगा रही है।**************************************************घर में सेंधमारी कर चोरी करने वाला पकड़ा गया


महानगर स्थित एक घर में सेंधमारी कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस टीम अब इसकी गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर महानगर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले इलाके में रहने वाली एक महिला के घर में सेंधमारी कर चोरों ने काफी घरेलू सामान चोरी कर लिया था। इस बात की भनक लगते ही पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामले की छानबीन कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसमे एक व्यक्ति घटना को अंजाम देते नजर आ गया। इस आधार पर आरोपी तलाश कर उसे गुरुवार को दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बादशाहनगर थाना महानगर निवासी शरद कुमार चौधरी बताया है। आरोपी ने चोरी के माल को छिपाकर रखा था, जिसमें से एक बेड, अलमारी, चारपाई व ड्रेसिंग टेबल बरामद कर ली गई है।**************************************************ज्वैर्ल्स शॉप का शटर काट कर चोरी करने वाला गिरफ्तार

गोसाईंगंज में ज्वैलर्स की दुकान का शटर काट कर चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गोसाईंगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दीपक सरोज ने बताया कि कस्बा गोसाईंगंज के रहने वाले सोनी ज्वैलर्स के मालिक रतन सोनी ने चार अगस्त को अज्ञात चोरों के खिलाफ शटर काट कर दुकान में हुई चोरी करने मुकदमा दर्ज कराया था। छानबीन कर दीपक सरोज निवासी अर्जुनपुर थाना लंभुआ जिला सुल्तानपुर को कस्बा गोसाईंगंज से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने चोरी की बात कबूल की है।**************************************************25 हजार का इनामी पकड़ा गयाविभूतिखंड थाना पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विभूतिखंड थाने में गैंगेस्टर एक्ट समेत चोरी के 9 मुकदमे दर्ज हैं। कई टीम में भी इसके तलाश में लगी हुई थीं। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अनिल कुमार ने बताया कि उन्नाव के अजगैन निवासी अतुल कुमार को गुरुवार सुबह हनीमैन पुल के नीचे रेलवे क्रॉसिंग के पास गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गिरोह के साथियों के साथ बाइक चोरी करता था। इसके गिरोह के कई सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के समय आरोपी अतुल किसी घटना को अंजाम देने ही निकला था। हालांकि, समय रहते उसे दबोच लिया गया।**************************************************सीआईएसएफ में जॉब दिलाने वाला गिरफ्तार

सीआईएसएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर को गाजीपुर पुलिस गिरफ्तार किया है। अमरोहा के सुदनपर निवासी सुरेन्द्र गिरि ने केस दर्ज कराया था कि वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात अम्बेडकरनगर के शाहपुर निवासी सौरभ तिवारी से हुई थी। आरोपी ने बेटे निशांक गिरि की सीआईएसएफ में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया था। 12 लाख में बात तय हो गई थी। सात लाख एडवांस भी दे दिए गए थे। इसके बाद आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया था। वह ज्वाइन करने पहुंचा तो पता लगा कि ऐसी कोई भर्ती ही नहीं हुई है। इसके बाद रुपये लौटाने के नाम पर आरोपी आनाकानी करने लगा था।

Posted By: Inextlive