Lucknow Crime News: चिनहट थाना पुलिस ने दो चचेरी बहनों को गिरफ्तार किया है। ये बहनें शहर के अलग-अलग हिस्सों में गहने की दुकानों से गहने चोरी करने की वारदात को अंजाम देती थीं। पुलिस ने दोनों को मटियारी चौराहा से मंगलवार को गिरफ्तार किया।


लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट थाना पुलिस ने दो चचेरी बहनों को गिरफ्तार किया है। ये बहनें शहर के अलग-अलग हिस्सों में गहने की दुकानों से गहने चोरी करने की वारदात को अंजाम देती थीं। पुलिस ने दोनों को मटियारी चौराहा से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी महिलाओं की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी किरण कश्यप (35) और सुनीता कश्यप (34) के रूप में हुई है।16 अक्टूबर को मिली थी शिकायत


पूर्वी एडीसीपी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि 16 अक्टूबर 2023 को चिनहट के रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी चिनहट में भुवन च्वेलर्स के नाम से शॉप है। 15 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे उनके दुकान में महिलाएं च्वेलरी खरीदने आईं। इसी दौरान उनके दुकान से 6 जोड़ी कान का टॉप्स चोरी कर लिया गया। तहरीर के आधार पर चिनहट थाना प्रभारी आलोक राव की सुपरविजन में टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस ने सीक्रेट इनफॉरमेशन पर दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।ऐसे देती थी वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि वह आपस में चचेरी बहनें हैं। उनका चार लोगों का गिरोह काम कर रहा है। इनमें दो महिलाएं नकाब पहनकर और दो साधारण कपड़ों में च्वेलरी की दुकान पर जाती है और मौका पाकर च्वेलरी चोरी कर फरार हो जाती हैं। पुलिस ने आरोप आई महिलाओं के कब्जे से चोरी के 6 जोड़ी टॉप से बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि आरोपी किरण के खिलाफ चार और सुनीता के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं।*********************************************रिटायर अधिकारी के घर समेत चार जगहों पर लाखों की चोरीपुलिस के तमाम दावों के बावजूद चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन शहर में चोरियां हो रही हैं। इस बार चोरों ने सेवानिवृत्त वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) के घर समेत चार जगहों पर लाखों की च्वैलरी और कैश की चोरी को अंजाम दिया। मामले में मड़ियांव, कृष्णानगर और महानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी

न्याय विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी वीके सिंह ने शिकायत में बताया कि 24 नवंबर को वह अपनी बहन के घर आयोध्या गए थे। अगले दिन रात नौ बजे वह घर लौटे तो मेन गेट पर लटका ताला टूटा मिला। कमरे की फर्श पर घर का सारा सामान बिखरा था। चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़ सोने-चांदी के कीमती आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, जरूरी दस्तावेज समेत सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर लिया। मामले में पुलिस ने जांच के बाद अब एफआईआर दर्ज कर ली है।यहां चोरों ने उड़ाए गहने और कैशमड़ियांव के सैमरा गौढ़ी निवासी नुजहत अफरोज 25 नवंबर को सपरिवार भांजे की शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। इसी बीच चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़ कीमती सामान और नकदी पार कर दी। मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा महानगर थाना क्षेत्र के शालीमार गैलेंट निवासी डॉ। अनुराग वर्मा ने बताया कि सोमवार को उन्हें कमरे के लॉकर से 80 हजार कैश और सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले। उन्होंने घर पर काम करने वाले नौकर पवन कुमार और प्रियांशी सिंह पर चोरी का शक जातते हुए महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा
वहीं, कृष्णानगर थाना क्षेत्र के संगम विहार निवासी दिनेश कुमार सोमवार दोपहर सपरिवार जानकीपुरम में एक रिश्तेदार के घर पर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने बताया कि पड़ोसी से सूचना मिली कि उनके घर मे कोई चोर घुसा है। सूचना मिलते ही रिश्तेदार विशाल के संग फौरन घर पहुंचा। इस बीच बालकनी से कूदकर भाग रहे एक शख्स को दबोच लिया। उसके पास छह सोने के कंगन मिले। प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोर की पहचान पारा थानाक्षेत्र के हंसखेड़ा निवासी सनी रावत के रूप में हुई है।

Posted By: Inextlive