राजधानी में कई ऐसे डॉक्टर हैं जो समाज सेवा में भी किसी से पीछे नहीं हैं। इनमें से कोई मरीजों को फ्री परामर्श दे रहा है तो कोई फ्री मेडिकल कैंप लगा रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। मेडिकल फील्ड सिर्फ प्रोफेशन ही नहीं सेवा और समर्पण के लिए भी जानी जाती है। राजधानी में कई ऐसे डॉक्टर हैं जो समाज सेवा में भी किसी से पीछे नहीं हैं। इनमें से कोई मरीजों को फ्री परामर्श दे रहा है तो कोई फ्री मेडिकल कैंप लगा रहा है। इन डॉक्टर्स का मानना है कि उन्हें उस समय सबसे ज्यादा खुशी मिलती है, जब उनका मरीज ठीक होकर उन्हें दुआएं देता है। आइए इस डॉक्टर्स डे पर हम जानते हैं, राजधानी के ऐसे ही कुछ डॉक्टर्स के बारे मेंस्लम एरिया में चला रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम


हमारे घर के आसपास 6 से 7 स्लम एरिया हैं, जिसमें दर्जनों परिवार रहते हैं। हम हर माह वहां जाकर 2 से 6 साल तक के बच्चों का चेकअप करते हैं। गरीबों को राशन भी उपलब्ध कराते हैं। इस काम में हमारी मदद कुछ एनजीओ भी करती हैं। इन बस्तियों में जो छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं, हम उन्हें किताबें और खिलौने भी उपलब्ध कराते हैं। अपने स्तर से जितना हो सकता है, मैं इन लोगों की मदद करता हूं। यह करना मुझे अच्छा लगता है।- डॉ। धीरेंद्र सिंहलोगों को उपलब्ध कराते हैं फ्री में दवा

हम लोगों ने एक ग्रुप बना रखा है जो सोशल वर्क करता है। हम गांव में जाकर बच्चों को किताबें देते हैं और मेडिकल कैंप लगाते हैं। इस कैंप में न सिर्फ परामर्श फ्री दिया जाता है, बल्कि आवश्यक दवाएं भी फ्री उपलब्ध कराई जाती हैं। स्कूलों में जाकर गल्र्स के हेल्थ इश्यू पर भी हम काम करते हैं। इन दिनों लोगों को सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने का काम किया जा रहा है। अपने स्तर से जितना हो पाता है, हम लोगों की मदद करते हैं।- डॉ। पुष्पा शंखवाररिटायरमेंट के बाद शुरू की फ्री सर्विसमैं ललितपुर जिला अस्पताल से वर्ष 2007 में रिटायर हुआ था। मैं स्किन स्पेशलिस्ट हूं, इसलिए रिटायरमेंट के बाद घर पर मरीजों को देखना शुरू किया है। उस दौरान जब कोई दवा बतौर सैंपल मिलती थी, तो उसे मरीजों में ही बांट देता था। यह सिलसिला आज भी पहले की तरह ही जारी है। कोई मरीज अगर परामर्श लेने आता है तो उससे कोई फीस नहीं लेता हूंं। मैं शुरू से यही मानता आया हूं कि डॉक्टरी कोई व्यवसाय नहीं, सेवा भाव का क्षेत्र है। यहां आप मरीजों की जितनी मदद करेंगे, वही आपकी असल पूंजी है।-डॉ। उमेश गौड़

Posted By: Inextlive