लखनऊ (ब्यूरो)। अब राजधानी में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार से नामांकन शुरू होने जा रहे हैैं। इसे देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर व बाहरी एरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैैं। कलेक्ट्रेट के जिन तीन कमरों में नामांकन की प्रक्रिया होगी, वहां पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रत्याशी के साथ आए प्रस्तावक ही कमरों में दाखिल हो सकेंगे।

इन कमरों में होगा नामांकन

कमरा नंबर 19-35 लखनऊ लोकसभा

कमरा नंबर 2-34 मोहनलालगंज

कमरा नंबर 21-173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन

कुर्सियों की संख्या बढ़ाई गई

सभी नामांकन कक्षों में कुर्सियों की संख्या बढ़ा दी गई है साथ ही पेयजल के भी इंतजाम किए गए हैैं। प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों के लिए दो वेटिंग रूम भी बनाए गए हैैं। यहां भी सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं बेहतर रहेंगी।

34 कैमरे लगाए गए

कलेक्ट्रेट परिसर में 34 कैमरे भी लगाए गए हैैं। जिनके माध्यम से नामांकन कक्षों, परिसर और बाहर भी नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड कमरा नंबर 18 में नामांकन के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में जाएगी। अगर कोई भी व्यवधान आता है तो कंट्रोल रूम के माध्यम से संदेश प्रसारित कराया जाएगा, जिसके आधार पर जिम्मेदार एक्शन लेंगे।

यहां होगी बैरीकेडिंग

नामांकन के दौरान स्वस्थ्य भवन चौराहा पर पुराने हाईकोर्ट के गेट नंबर 6 के सामने और चकबस्त चौराहे पर बैरीकेडिंग की जाएगी। बैरियर से नामांकन के लिए जाने वाले प्रत्याशियों के साथ निर्धारित प्रस्तावकों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। इस बैरियर से मात्र तीन वाहन ही प्रत्याशी एवं प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट की तरफ मुड़ेंगे तथा चकबस्त चौराहा के समीप बैरियर से कलेक्ट्रेट एवं राजस्व परिषद के कर्मचारियों को जानकारी के उपरांत प्रवेश दिया जाएगा।

नामांकन शेड्यूल एक नजर में

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 और 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने का शेड्यूल इस प्रकार है

-निर्वाचन की अधिसूचना की तारीख: 26 अप्रैल 2024

-नाम निर्देशन के लिए अंतिम तारीख: 3 मई 2024

-नाम निर्देशनों की समीक्षा के लिए तारीख: 4 मई 2024

-नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख: 6 मई 2024

-मतदान की तारीख: 20 मई 2024

-मतगणना की तारीख: 4 जून 2024