LUCKNOW NEWS; बस कुछ दिन का इंतजार फिर आपको कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन से गुजरने के दौरान जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। वजह यह है कि एनएचएआई और ट्रैफिक विभाग की ओर से इस दिशा में पांच बिंदुओं पर प्लान तैयार किया गया है। जिन्हें इंप्लीमेंट किए जाने के बाद निश्चित रूप से दो लाख से अधिक लोगों को राहत मिलेगी।

लखनऊ (ब्यूरो)। पहले के मुकाबले अब सर्विस लेन से गुजरने के दौरान लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ता है। पहले जहां सर्विस लेन से गुजरने के दौरान लोगों को काफी समय लग जाता था, वहीं अब आसानी से सर्विस लेन को पार कर लिया जा रहा है। हालांकि अभी कई प्वाइंट्स ऐसे हैैं, जहां व्हीकल लोड अधिक होने की वजह से जाम की समस्या सामने आ रही है, जिससे वाहन सवार परेशान हो रहे हैैं।

अब ये कदम उठाने की तैयारी
अब जो प्लान तैयार किया गया है, उससे साफ है कि सर्विस लेन से गुजरने वाले ट्रैफिक को और बेहतर किया जा सकेगा और लोगों को जाम की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। ये है तैयार प्लान के बिंदु

1- अतिक्रमण
सबसे पहले सर्विस लेन के आसपास काबिज अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

2- बेरीकेडिंग
जहां जरूरत होगी, वहां पर बेरीकेडिंग करके ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाएगा। इसके लिए बंथरा, स्कूटर इंडिया समेत कई अन्य प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैैं। पहले भी कई प्वाइंट्स पर बेरीकेडिंग और वन-वे किया गया है, जिसका पॉजिटिव रिस्पांस सामने आया है।

3- रोड चौड़ीकरण
बंथरा, स्कूटर इंडिया व अन्य प्वाइंट्स पर रोड चौड़ीकरण की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैैं। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। रोड चौड़ी होने से व्हीकल लोड एक स्थान पर नजर नहीं आएगा। जिसकी वजह से जाम की समस्या खासी कम हो जाएगी।

4- प्रॉपर लाइटिंग
सर्विस लेन पर प्रॉपर लाइटिंग भी कराई जाएगी। जिससे रात के समय यहां से गुजरने के दौरान वाहन सवारों को अंधेरा नहीं मिलेगा। जब अंधेरा नहीं होगा तो साफ है कि हादसे के ग्राफ में भी कमी आएगी।

5- पब्लिक फीडबैक
जो भी कदम उठाए जा रहे हैैं या उठाए जाएंगे, उनका फीडबैक भी लिया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों के सुझावों के आधार पर भी कदम उठाए जा सकें। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी ऐसा कदम न उठाया जाए, जिससे कारोबार पर असर पड़े।

प्रोजेक्ट में रफ्तार
अब अगर कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की बात की जाए तो प्रोजेक्ट में खासी रफ्तार देखने को मिल रही है। अभी करीब 50 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। वहीं सई नदी के ऊपर भी पुल तैयार करने का काम लगभग अंतिम चरण में है। जिस रफ्तार से काम किया जा रहा है, उससे साफ है कि अगले साल जुलाई या अगस्त तक आप इस एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार भर सकेंगे।

यहां भी काम तेज
मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक भी फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट भी तेजी से चल रहा है। पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते को फिलहाल बंद रखा गया है। पूरी संभावना है कि अगले एक से डेढ़ महीन के अंदर इस फ्लाईओवर का काम भी पूरा हो जाएगा। जिसके बाद मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक होते हुए शहीद पथ पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। इसी तरह सेक्टर 25 इंदिरानगर पर बन रहे फ्लाईओवर का काम भी लगभग अंतिम चरण में है। जगरानी अस्पताल के पास काम जोरों पर है। इस फ्लाईओवर के बन जाने से मुंशी पुलिया से खुर्रमनगर होते हुए सीतापुर रोड पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

Posted By: Inextlive