केजीएमयू में शनिवार को सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स आमने-सामने थे। जूनियर्स के चेहरों पर रैगिंग के डर की जगह उत्साह तो सीनियर्स के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। मौका था शनिवार को कलाम सेंटर में एमबीबीएस-बीडीएस 2019 के स्टूडेंट्स द्वारा 2020 के स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी देने के आयोजन का।


लखनऊ (ब्यूरो)। फेयरवेल पार्टी में मेडिकोज गानों की धुनों पर नाचते दिखे। इस दौरान वीसी डॉ। बिपिन पुरी ने कहा कि सीनियर छात्रों से जूनियर को घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि सीनियर से हमेशा सीखने को मिलता है। इसलिए सीनियर के संपर्क में आएं और जानकारी हासिल करेंं। उनके मार्गदर्शन से मेहनत की प्रेरणा मिलती है। केजीएमयू एक ब्रांड है। आपकी आगे पहचान इसी नाम से होगी। उन्होंने छात्रों को सफल व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जॉर्जियन एलुमनाई एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। एएम कार, प्रो-वीसी डॉ। विनीत शर्मा, डॉ। आरके दीक्षित, चीफ प्रॉक्टर डॉ। क्षितिज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। आलोक मिस्टर और चेतना मिस फ्रेशर
फेयरवेल पाटी के दौरान मिस्टर फ्रेशर आलोक वशिष्ठ और मिस फ्रेशर चेतना सिंह बनीं। वहीं, बेस्ट टियारा अवार्ड मेहजूविनो नखरों, बेस्ट टोपी अवार्ड बॉबी पटेल, बेस्ट फोटोग्राफर आयुष प्रसाद, बेस्ट वीडियोग्राफर रचना सिंह और बेस्ट मिरर का टाइटल विजयेंद्र शर्मा को मिला।

Posted By: Inextlive