लखनऊ आई निशा ने शहर की तारीफ में कसीदे पढ़े


Lucknow: मैं कई बार लखनऊ आई हूं, लेकिन इतना मौका नहीं मिला कि पूरी तरह से इस शहर के देख पाऊं। यह शहर तो सभी के लिए लकी है क्योंकि इसके नाम से ही लक जुड़ा हुआ है यह कहना है बॉलीवुड एक्ट्रेस निशा कोठारी का.
जेम्स, शिवा, रामगोपाल वर्मा की आग जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली निशा कहती हैं कि मैं यहां सेटल तो नहीं हो सकती, लेकिन जो यहां रहते हैं उन्हें जरुर लकी मानती हूं। गुरवार को निशा शहर में पैराडिम रिटेल के पहले स्टोर फैशन स्टेशन का इनागरेशन करने के लिए शहर में मौजूद थीं.
जैसा आयोजन वैसा फैशन
पिंक फ्लोरल फ्राक में आईं निशा फैशन के सवाल पर कहती हैं कि ऐसा कौन है जिसे फैशन करना न पसंद हो। लेकिन किसी भी आऊटफिट में कम्फर्ट लेवल को मैं सबसे ज्यादा देखती हूं। अगर कम्फर्ट नहीं होगा तो जाहिर है फीलिंग भी अच्छी नहीं होगी। मैं ब्रांड्स भी पहनती हूं, डिजाइनर वियर भी लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर ब्रांड न हो तो मुझे कुछ अच्छा नहीं लग सकता। वैसे ऑकेजन के हिसाब से ही मुझे ड्रेसअप होना पसंद है.
निशा नाम से ही पुकारो
निशा के नाम को लेकर काफी चर्चा रहती हैं। नेट पर भी आपके तीन नाम नजर आते हैं आखिर यह क्यों और आपको कौन सा नाम पसंद है? निशा बताती हैं मेरा ओरिजिनल नाम प्रियंका है, साउथ में जब फिल्में की तो वहां मेरा नाम अमोगा पड़ गया। और अब मैं निशा हूं इसलिए अगर अब मुझे निशा नाम से पुकारे तो मुझे अच्छा लगेगा।
अभी ज्यादा नहीं बता सकती
इन दिनों फिल्मों में कुछ कम नजर आ रही हैं? इस सवाल पर निशा कहती हैं कि अभी जल्द ही राम गोपाल वर्मा की फिल्म स्टाकर आने वाली है। जिसमें मैं मिडिल क्लास लड़की का रोल निभा रहीं हूं। उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती क्योंकि अभी फिल्म का प्रमोशन शुरू नहीं किया गया है। वहीं कुछ ऑफर भी आए मेरे पास लेकिन मुझे नहीं लगा कि करने चाहिए सो नहीं किये. 

Posted By: Inextlive