गुरुवार दोपहर 2.10 बजे टीम बापूभवन से बर्लिंगटन चौराहे की तरफ पहुंची यहां स्थित पेट्रोल पंप के पास गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ था। तकरीबन 10 से 15 गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी थीं जबकि ट्रैफिक पुलिस ने कागजों पर इसे नो पार्किंग जोन बनाया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनवाइट्स को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुुलिस ने एक ब्लूपिं्रट तैयार किया है। इसके तहत राजधानी के सबसे प्रमुख 11 प्वाइंट्स को 'नो पार्किंग जोन' बनाया गया है। दावा था कि इन जगहों पर अब व्हीकल पार्क नहीं किए जा सकेंगे, पुलिस उन्हें उठा ले जाएगी। दिन रात इन जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी, लेकिन इन दावों की पोल तब खुल गई, जब गुरुवार दोपहर को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने रियलटी चेक किया। इनमें से अधिकतर जगहों पर गाड़ियां रोड पर ही खड़ी मिलीं। हैरानी की बात थी कि यहां पर गाड़ी पार्क करने से मना करने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं की गई थी। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सोमवार से इन जगहों पर पुलिस सख्ती शुरू कर देगी।बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन


गुरुवार दोपहर 2.10 बजे टीम बापूभवन से बर्लिंगटन चौराहे की तरफ पहुंची, यहां स्थित पेट्रोल पंप के पास गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ था। तकरीबन 10 से 15 गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी थीं, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने कागजों पर इसे नो पार्किंग जोन बनाया है। हैरानी तब हुई जब यहां पर दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस थी, कुछ गाड़ियों को भी हटवाया, लेकिन हकीकत में मामला जस का तस बना हुआ है। यहां पर गाड़ियां अक्सर ऐसे ही खड़ी रहती हैं।बर्लिंग्टन से बापू भवन चौराहावहीं, इसी रोड से वापस बापूभवन चौराहे की तरफ जाने पर भी यही हाल रहा, सड़क किनारे गाड़ियों की कतार लगी रही। इनमें टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक खड़े रहे। इसके अलावा यहां पर ई-रिक्शा से लेकर ऑटो के रुकने का भी सिलसिला चलता रहा। करीब आधे घंटे यहां पर रुकने के बाद भी कोई इन व्हीकल्स को हटाने नहीं आया, बल्कि देखते ही देखते और भी लंबी गाड़ियों की कतार लग गई।यहां का भी हाल जस का तसदोपहर करीब 3 बजे टीम अल्फा तिराहा से सेंट फ्रासिंस स्कूल के पास पहुंची। यहां पर कई दुकानों को रोड किनारे से हटवा दिया गया है, लेकिन सड़कों पर गाड़ियों का हाल जस का तस है। रोड किनारे बाइक से लेकर कारों की कतारें लगी हैं, जिससे लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। बावजूद इसके मौके पर एक भी पुलिसकर्मी की मौजूदगी नहीं दिखी।ये 11 प्वाइंट्स हैं नो पार्किंग जोन01 -विधान सभा के चारों तरफ का मार्ग02 -गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज एवं अटल चौराहे से मेफेयर तक

03 -अल्का तिराहा से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहा04 -गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गौतमपल्ली गेस्ट हाउस तक05 -आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर06 -बापू भवन चौराहे से बर्लिंटन से रविंद्रालय से नत्था तिराहा07 -घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक08 -दुबग्गा तिराहे से छंदौईया तिराहे तक09 -कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग10 -हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक11 -निशातगंज गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्गपेनाल्टी के बारे में भी जानिएचार पहिया-1100 रुपयेतीन पहिया-800 रुपयेदो पहिया-700 रुपयेकोशिश रहेगी कि इन 11 प्वाइंट्स को पूरी तरह से नो पार्किंग जोन बना दिया जाए। पिछले कई दिनों से यहां पर पुलिस का अभियान भी चल रहा है। वाहन चालकों को जागरूक किया गया है। सोमवार से इस अभियान को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। अगर इन जगहों पर कोई भी व्हीकल दिखेगा तो उसे टो कर लिया जाएगा।-आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive