लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में अगर आप बेतरतीब ढंग से अपने वाहनों को पार्क कर रहे हैं, तो जरा सतर्क हो जाएं, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने वाहन पार्किंग को सिस्टमेटिक करने का ब्लूप्रिंट तैयार किया है। इसके लिए शहर के 11 प्रमुख मार्गों को चिन्हित किया गया है। अब यहां पर गलती से भी रोड के किनारे अवैध रूप से वाहन पार्किंग की, तो ट्रैफिक पुलिस गाड़ी उठा ले जाएगी।

एक सप्ताह तक देगी चेतावनी

डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आए दिन शहर में जाम लगने की शिकायतें मिलती रहती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है व्यवस्थित पार्किंग, कोई भी कहीं भी अपने वाहनों की पार्किंग कर चला जाता है। ऐसे में सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है। जिसे देखते हुए 11 प्रमुख मार्गों को नो-पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। अब इन जगहों पर अगर कोई भी गाड़ी पार्क करता है तो पुलिस उसे टो कर ले जाएगी, साथ ही उसे चालान का भुगतान भी करना होगा। इसके लिए एक सप्ताह तक पहले अभियान चलेगा, एनाउंसमेंट की जाएगी, लोगों को जागरूक किया जाएगा, जिसके बाद यह लागू कर दिया जाएगा।

क्रेन में लगे कैमरों से होगी लाइव रिकॉर्डिंग

अवैध पार्किंग में लगे वाहनों को टो करने वाली सभी क्रेन में लाइव रिकॉर्डिंग कैमरे लगे होंगे, जो कंट्रोल रूम से इंटीग्रेटेड होंगे। वाहनों को टो करते समय लाइव रिकॉर्डिंग कर तत्काल वीडियो कंट्रोल रूम को भेज देंगे। वहीं, क्रेन के साथ पहुंचने वाले टीआई, टीएसआई व कांस्टेबल भी वाहन मालिक की फोटो खींचेंगे और वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे, ताकि कोई यह आरोप न लगा सके कि उनके वाहन को गलत तरीके से टो किया गया या फर्जी कार्रवाई की गई। वाहन टो करने से पूर्व भी क्रेन पर लगे पीए सिस्टम से एनाउंसमेंट करके वाहन मालिकों को चेतावनी दी जायेगी।

इन 11 जगहों पर नहीं पार्क कर सकेंगे वाहन

-विधानसभा के चारों तरफ का मार्ग

-गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज एवं अटल चौराहे से मेफेयर तक

-अल्का तिराहा से सेंट फ्रांसिस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक

-गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गौतमपल्ली गेस्ट हाउस तक

-आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर

-बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविंद्रालय से नत्था तिराहे तक

-घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक

-दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक

-कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग

-हुसड़िया चौराहे से हेनीमैन चौराहे तक

-निशातगंज/गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग

इतना लगेगा फाइन

चार पहिया -1100 - रुपये

तीन पहिया - 800- रुपये

दो पहिया - 700- रुपये

यहां कर सकते हैं कॉल

टो किये गये वाहनों की जानकारी के लिए यातायात कंट्रोल रूम का नंबर 9454405155 और क्रेन संचालन नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1800-120-0428 पर कॉल की जा सकती है।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 11 प्रमुख मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। शुरू के एक हफ्ते तो लोगों को चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद अगर कोई इन जगहों पर वाहन पार्क करता है, तो उसका वाहन टो कर लिया जाएगा।

-उपेंद्र अग्रवाल, जेसीपी, लॉ एंड आर्डर