कैंसर संस्थान में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसको देखते हुए सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। यह सुविधा अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंच सके इसके लिए विशेष अभियान के तहत जनपद के सीएमओ से मदद ली जायेगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के अन्य जनपदों तक अब कैंसर संस्थान की पहुंच होगी। इसके लिए अब सभी सीएमओ और मेडिकल कॉलेज सहयोग करेंगे, ताकि जनपद के हर ब्लॉक स्तर तक पहुंचा जा सके। इस अभियान के तहत हर जनपद में कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिनमें कैंसर की पुष्टि होगी, उनको ट्रीटमेंट के लिए कैंसर संस्थान भेजा जायेगा। यह फैसला बुधवार को संस्थान में प्रमुख सचिव आलोक कुमार के साथ समीक्षा बैठक में लिया गया, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सके। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने संस्थान में ओपीडी में मरीजों की बढ़ती संख्या पर संतोष जाहिर किया साथ ही विभिन्न प्रोजेक्ट की प्रगति का आंकलन भी किया।मिल सके बेहतर ट्रीटमेंट


संस्थान के निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि कैंसर संस्थान में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसको देखते हुए सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। यह सुविधा अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंच सके इसके लिए विशेष अभियान के तहत जनपद के सीएमओ से मदद ली जायेगी। उनके सहयोग से शुरुआती दौर में ही कैंसर के मरीजों की पहचान हो सकेगी, जिससे इलाज में आसानी होती है। बेडों की बढ़ रही संख्या

निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि अगले तीन महीने में बढ़े हुए बेड पर मरीज भर्ती होने लगेगी। इसके बाद यहां 339 बेड बढ़ाए जाएंगे। इसमें गंभीर मरीजों के लिए 19 आईसीयू 16 आईसोलेशन बेड होंगे। हाई डिपेंडेंसिव यूनिट में 16 बेड होंगे, बाकी 256 बेड जनरल वार्ड में होंगे।

Posted By: Inextlive