हेपेटाइटिस-बी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को इलाज के लिए अब बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे क्योंकि इसकी जांच व इलाज की सुविधा लोकबंधु अस्पताल में मिलेगी। सेंट्रल गवर्नमेंट के प्रोजेक्ट के तहत यहां मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर की शुरुआत होगी। अस्पताल प्रशासन के अनुसार एक-दो दिन में सभी दवाएं उपलब्ध हो जाएंगी और फिर सेंटर को चालू कर दिया जाएगा।

लखनऊ (ब्यूरो)। लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ अजय शंकर त्रिपाठी के अनुसार हमारे यहां हेपेटाइटिस के कुछ मरीज ही साल में आते हैं। अभी इसकी जांच सिर्फ कार्ड से की जाती है। जल्द ही यहां इसकी पूरी जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी।
बनेगी लैब और मिलेगी दवा
डॉ अजय शंकर के मुताबिक सेंट्रल गवर्नमेंट के प्रोजेक्ट के तहत इसकी जांच के लिए लैब सेंटर हर जिले में बनाया जा रहा है। एक लैब लोकबंधु अस्पताल में भी बनाई गई है। इलाज के लिए दवाएं भी सरकार फ्री उपलब्ध करा रही है। कई दवाएं अस्पताल को मिल भी चुकी हैं। बाकि बची हुई दवाएं भी 2 से 4 दिन में मिल जाएंगी। जिसके बाद मॉडल सेंटर मरीजों के लिए पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा।

एक बड़ी उपलब्धि
डॉ अजय शंकर ने बताया कि यह संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस तरह का सेंटर किसी भी सरकारी अस्पातल में पहली बार खुल रहा है। इसका इलाज काफी महंगा होता है लेकिन यहां मरीजों को दवाएं फ्री दी जाएंगी। मध्यम एवं निम्न वर्ग के लोगों को इसका सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
क्या है हेपेटाइटिस-बी
यह एक तरह का लिवर संक्रमण है जो अधिक शराब पीने, हेपेटाइटिस वायरस या पेट में फैट जमा होने के कारण होता है। इससे लिवर में सूजन आती है और मरीज को पीलिया, शरीर में दर्द, पेट में पानी भरने की भी समस्या हो सकती है। समय रहते इलाज न होने पर इससे लिवर कैंसर का खतरा हो जाता है।

अस्पताल में हेपेटाइटिस-बी के इलाज के लिए मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर खुला है। जहां जांच से लेकर फ्री में इलाज के लिए दवा भी मिलेगी। इससे गरीब मरीजों को राहत मिलेगी।

डॉ अजय शंकर त्रिपाठी, एमएस लोकबंधु अस्पातल

Posted By: Inextlive