14 प्राइवेट मंडियां शहर में

2 सरकारी बड़ी मंडियां सीतापुर रोड व दुबग्गा में

10 हजार से अधिक फुटकर सब्जी विक्रेता

- डीजल के दामों में इजाफा होने से बाहर से आने वाली सब्जियां-फल महंगे

- हरी सब्जियों के दाम पर फिलहाल कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आया

LUCKNOW

डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का असर सीधे खाने की थाली पर देखने को मिल रहा है। इसकी वजह यह है कि डीजल के दाम बढ़ने से बाहर से आने वाली सब्जियां और फल धीरे-धीरे महंगे हो रहे हैं। हालांकि हरी सब्जियों के दामों में फिलहाल कोई बड़ी उछाल सामने नहीं आई है।

तीन दिन में बढ़े दाम

थोक विक्रेताओं की माने तो पिछले तीन दिन में बाहर से आने वाली सब्जियों खासकर प्याज, टमाटर के दामों में प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। करीब 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक की वृद्धि सामने आई है। गुजरते दिनों के साथ दामों में और वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।

फलों का भी यही हाल

केले को छोड़कर ज्यादातर फल बाहर से आते हैं। जिससे उनके दामों में भी दस से पंद्रह प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सेब के दाम तो करीब 14 फीसद से ज्यादा बढ़ गए हैं।

फलों के दाम

फल तीन दिन पहले दाम आज का रेट

केला 30-35 रु। दर्जन 40-50 रु। दर्जन

सेब 80-90 रु। किलो 100-120 रु। किलो

अंगूर 75-85 रु। किलो 70-90 रु। किलो

कीनू 25-35 रु। किलो 30-40 रु। किलो

(एरियावाइज रेट्स में पांच से दस रुपये का बदलाव हो सकता है)

प्याज तो रुलाने लगा

पिछले तीन-चार दिनों से दौरान सब्जियों के दामों में भी इजाफा होता जा रहा है। प्याज का रेट 15 रुपए तक बढ़ चुका है तो टमाटर भी पांच से सात रुपए तक महंगा हो गया है। बाकी सब्जियों के दामों में भी धीरे-धीरे इजाफा होता जा रहा है।

सब्जियों के दाम

सब्जी थोक फुटकर

प्याज 225 50-60

लौकी 150 40

भिंडी 320 80

परवल 700 160

करेला 300 80

सेम 300 80

शिमला मिर्च 200 60

तरोई 300 80

बैंगन 200 40

कद्दू 100 30

सोया मेथी 60 20

(थोक के रेट प्रति पांच किलो और फुटकर के रेट प्रति किलो हैं)

इस समय बाहर से आने वाली सब्जियों के दामों में उछाल देखने को मिल रही है। टमाटर और प्याज के दाम पहले के मुकाबले बढ़े हैं। जिससे ग्राहकों की जेब पर बोझ पड़ रहा है।

मो। इकबाल, फुटकर सब्जी विक्रेता

ज्यादातर सब्जियां बाहर से आ रही हैं, इसलिए रेट बढ़ गए हैं। पिछले तीन दिनों में टमाटर और प्याज के दामों में पांच से 15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोत्तरी हुई है। हरी सब्जियों के रेट फिलहाल नहीं बढ़े हैं।

संजय सिंह, सचिव, मंडी परिषद

Posted By: Inextlive