वक्त गुजरता जा रहा है लेकिन अभी तक निगम की ओर से 88 गांवों में विकास कार्य शुरू नहीं कराए गए हैैं. जिसकी वजह से उक्त गांवों में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू कराये जाएं।


लखनऊ (ब्यूरो)। निगम प्रशासन की ओर से उक्त गांवों में विकास कार्य कराने के लिए योजना तो बनाई जा चुकी है लेकिन अभी तक उक्त योजनाओं को इंप्लीमेंट नहीं किया जा सका है। जिसमें मुख्य रूप से रोड्स, नाली का निर्माण इत्यादि शामिल है। निगम प्रशासन की ओर से उक्त गांवों में सफाई व्यवस्था तो बेहतर बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैैं। इसके साथ ही कई गलियों में लाइटिंग व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त कोई अन्य विकास कार्य शुरू नहीं हो सके हैैं।

अगले साल ही उम्मीदफिलहाल इस साल निगम प्रशासन की ओर से किसी भी गांव में कोई बड़ा विकास कार्य शुरु नहीं कराया जा सकेगा। इसकी वजह यह है कि निगम की वित्तीय स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। ऐसे में अब अगले साल ही विकास कार्य संबंधी उम्मीद की जा सकती है।

Posted By: Inextlive