बेटी घर से निकल रही है तो उसके पास सुरक्षा के लिहाज से वह सब नंबर होने चाहिए जिससे उन्हें तत्काल मदद मिल सके। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट व सरकार ने भी बेटियों की सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नंबर व टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। जिनपर बस एक कॉल करते ही पुलिस चंद मिनट में आप की मदद के लिए मौजूद होगी। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावशाली है 112 और लखनऊ पुलिस कमिश्नर का हेल्पलाइन नंबर मोबाइल नंबर 9454400290। जो शोहदों के लिए न केवल काल बन रहा है बल्कि युवतियों के मन में सुरक्षा की भावना भी जगा रहा है। यह नंबर युवतियों और छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जारी किया गया था। इस नंबर पर केवल कॉल व वाट्सएप मैसेज नहीं बल्कि ई-मेल आईडी पर भी अपनी शिकायत मेल कर सकती हैं। जिस पर पुलिस फौरन एक्शन लेकर पीडि़ताओं को मदद पहुंचा रही है। आइए आपको बताते हैं लखनऊ पुलिस की इस पहल के बारे में।

लखनऊ (ब्यूरो)। नाका स्थित नवयुग कन्या गल्र्स कॉलेज की छात्राओं ने शिकायत की थी कि कुछ युवक स्कूल गेट के आस-पास खड़े रहते हैं और उनके साथ छींटाकशी करते हैं। छात्राओं की शिकायत पर नाका के राजेंद्र नगर चौकी इंचार्ज ने गुरुवार को अचानक चेकिंग की। राजेंद्र नगर चौकी इंचार्ज ने गल्र्स कॉलेज गेट के पास से चार युवकों को पकड़ा और थाने लेकर गए। जानकारी पाकर युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चारों युवक भी छात्र थे और उनके पैरेंट्स ने कार्रवाई न करने की अपील की। पुलिस ने चारों युवकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।

प्रॉब्लम हो तो इस नंबर करें कॉल
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपना सीयूजी नंबर 9454400290 जारी करते हुए कहा था कि शहर की महिलाएं व युवती को अगर किसी तरह की प्रॉब्लम हो तो वह अपनी शिकायत व सुझाव इस नंबर पर कर सकती हैं। सीयूजी नंबर पर लगातार कॉल व वाट्सएप आ रहे हैं। इसके अलावा मेल भी आई। सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल पर 90 फीसदी मामले का तत्काल निस्तारण किया गया और बाकी मामले में प्रार्थना पत्र लेकर उन्हें संबंधित थानों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है।


शिकायत पर तत्काल एक्शन
सीयूजी नंबर पर कॉल कर कई युवतियों ने शिकायत की। उनकी कोचिंग सेंटर के बाहर पान दुकानें हैं। जहां अक्सर लोग खड़े होकर सिगरेट पीते हैं और जमावड़ा लगाए रहते हैं। शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग चार जगहों पर कार्रवाई करते हुए वहां से पान गुमटी ही हटवा दी।

शिकायत पर बढ़ाई गई पेट्रोलिंग
सीयूजी नंबर पर आने वाली शिकायत के आधार पर उन एरिया व स्पॉट पर पेट्रोलिंग के साथ सादी वर्दी मेें भी पुलिस फोर्स की गश्त व तैनाती की गई। उन एरिया में युवतियों ने शिकायत की थी कि सुनसान होने के साथ वहां जाने में उन्हें डर लगता हैै।

Posted By: Inextlive