Lucknow: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी गवर्नमेंट ने शनिवार को दो दर्जन से अधिक सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये. इसमें वाराणसी और इलाहाबाद के कमिश्नर लखनऊ और इलाहाबाद के डीएम शामिल हैं. इलाहाबाद के डीएम राजशेखर लखनऊ के नये डीएम होंगे.

नवनीत सहगल बने पीएसआई

पिछली गवर्नमेंट के कद्दावर अधिकारी नवनीत सहगल को प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंफॉर्मेशन बनाया गया है। नवनीत सहगल के पास प्रिंसिपल सेक्रेटरी रिलीजियस वर्क की जिम्मेदारी पहले से है। नवनीत सहगल के पास इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट का एक्स्ट्रा चार्ज होगा।

बादल चटर्जी इलाहाबाद के नये कमिश्नर

पिछली गवर्नमेंट में इंफॉर्मेशन डायरेक्टर रहे बादल चटर्जी को इलाहाबाद का नया कमिश्नर बनाया गया है। इलाहाबाद के कमिश्नर रहे कुमार कमलेश को वेटिंग में भेज दिया गया है। वाराणसी के कमिश्नर चंचल कुमार तिवारी को भी वाराणसी से हटाकर पंचायती राज विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेट्री बनाया गया है। भुल्लर सिंह को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से हटाकर मेडिकल एजुकेशन का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है। कुमार अरविंद देव ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के नये प्रिंसिपल सेक्रेटरी होंगे।

पीगुरुप्रसाद इलाहाबाद के नये डीएम

इलाहाबाद के डीएम रहे राजशेखर को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। राजशेखर को अब राजधानी लखनऊ की जिम्मेदारी दी गयी है। यहां डीएम रहे अनुराग यादव को वेटिंग में भेज दिया गया है। इटावा के डीएम रहे पी। गुरुप्रसाद को इलाहाबाद का नया डीएम बनाया गया है।

सात जिलों में नये डीएम, तीन जिले खाली

लखनऊ और इलाहाबाद समेत सात जिलों में नये डीएम तैनात किये गये हैं। इनमें इटावा, झांसी, सम्भल, बलरामपुर और मऊ जिला शामिल है। वहीं अजय कुमार शुक्ला का अलीगढ़ के लिए किया गया ट्रांसफर कैंसिल कर दिया गया है और सीतापुर भेजे गये विद्या भूषण को इटावा का डीएम बनाया गया है। किंजल सिंह का महोबा के लिए किया गया ट्रांसफर भी कैंसिल कर दिया गया है। यानी अब अलीगढ़, सीतापुर और महोबा में कोई डीएम नहीं है। बिजनौर के सीडीओ दिग्विजय सिंह को बरेली का रिजनल फूड कंट्रोलर बनाया गया है।   

Posted By: Inextlive