- सोमवार से रोडवेज बसों में सिर्फ मैनुअल एमएसटी ही मान्य

- कई स्थानों पर बनाए गए मैनुअल एमएसटी बनाने के काउंटर

LUCKNOW: रोडवेज बसों में सफर करने के लिए अब मैनुअल एमएसटी बनवानी होगी। मैनुअल एमएसटी के लिए शहर में काउंटर भी बढ़ा दिए गए हैं, जहां से सामान्य नागरिकों के साथ स्टूडेंट भी एमएसटी बनवा सकेंगे।

स्मार्ट कार्ड एमएसटी बंद

रोडवेज बसों में सोमवार से स्मार्ट कार्ड एमएसटी स्वीकार नहीं की होगी। मैनुअल एमएसटी ही मान्य होगी। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। कैसरबाग बस अड्डे पर संडे से दो एमएसटी काउंटर शुरू किए गए हैं। एक काउंटर से सामान्य लोगों और दूसरे से 21 वर्ष से कम आयु के स्टूडेंट्स की एमएसटी बनाई जा रही है। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार पहली बार एमएसटी बनवाने पर लोगों को 20 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

बाक्स

खुलेंगे 4 नए एमएसटी काउंटर

कैसरबाग बस अड्डे के अलावा शहर में चार अन्य एमएसटी काउंटर मंगलवार से खुलेंगे। दुबग्गा बस डिपो के पास बस स्टॉप पर, मडि़याव पुलिस चौकी के पास, अवध चौराहे के पास और पॉलीटेक्निक बस स्टॉप पर काउंटर मंगलवार से खुल जाएंगे।

कोट

आज से बसों में मैनुअल एमएसटी शुरू होगी। पैसेंजर्स के लिए चार नए एमएसटी काउंटर भी मंगलवार से शुरू होंगे। लोगों की सुविधा के लिए इन काउंटर की शुरुआत की जा रही है।

पल्लव बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ

परिवहन निगम

बाक्स

कैसरबाग से एमएसटी के रेट पर एक नजर

साधारण यात्री

बाराबंकी के लिए 1325 रुपए

सीतापुर के लिए 3825 रुपए

मलिहाबाद के लिए 3140 रुपए

स्टूडेंट्स के लिए

मलिहाबाद के लिए 755 रुपए

काकोरी के लिए 505 रुपए

संडीला के लिए 1575 रुपए

Posted By: Inextlive