Lucknow: शहर में एक ओर एचआईएल हो रहा है और दूसरी और यहां के हॉकी हॉस्टल में कोच नहीं है. इससे खिलाडिय़ों की प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है. खिलाड़ी सुबह-शाम ग्राउंड पर वर्क आउट तो करते हैं लेकिन हॉकी की प्रैक्टिस में पिछड़ रहे हैं.


प्रैक्टिस बिल्कुल ठप

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने हॉकी स्पोट्र्स हॉस्टल के खिलाडिय़ों की प्रैक्टिस बिल्कुल ठप पड़ी हुई है। इसी हॉस्टल से कई दिग्गज खिलाड़ी निकले और इंडिया का नाम रोशन किया। आज उसी हॉस्टल में कोई मेन कोच ना होने से खिलाडिय़ों की प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है। खिलाडिय़ों ने बताया कि पिछले महीने यहां मौजूद कोच का ट्रांसफर कर दिया गया। उसके बाद से ब्वॉयज ने प्रैक्टिस पर ध्यान देना बंद कर दिया.

डायरेक्ट्रेट गए तो

इस बात की प्रॉब्लम को लेकर ब्वॉयज डायरेक्ट्रेट गए तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। हालांकि इसके बाद यहां की जिम्मेदारी विभाग की एक महिला कोच को दे दी गई। खिलाडिय़ों ने बताया कि ब्वॉयज महिला कोच की बात ही नहीं सुनते हैं। इसके चलते प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है। विभाग की ओर से यहां पर कोई तैनाती नहीं की गई है। आरएसओ ने खिलाडिय़ों के प्रैक्टिस शेडयूल को बनाए रखने के लिए गल्र्स हॉस्टल से जुड़ी एक कोच को ब्वॉयज हॉस्टल का चार्ज भी दे दिया गया है.

उठाना पड़ेगा नुकसान

खिलाडिय़ों ने बताया कि जल्द ही ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू प्राइजमनी खेल प्रतियोगिता होनी है। इमसें हॉस्टल की टीम को चांस मिलता है। ऐसे में कोच ना होने से हमारी टीम को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा.

क्‍या कहते है जानकार

ब्वॉयज हॉस्टल के लिए हॉकी कोच की तैनाती जल्द की जाएगी। खिलाडिय़ों की प्रैक्टिस प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। अनिल बनौधा डिप्टी डायरेक्टर, यूपी स्पोट्र्स डायरेक्ट्रेट

 

Posted By: Inextlive