Lucknow: बदला-बदला मौसम चारों ओर महक रहा था तेज हवाएं कोई मीठा रस घोल रही थी और एकदम से छा गये काले-काले बदरा ने जैसे मिट्टी की सौंधी खुशबू को भी समेट लिया. अचानक आसमां से रिमझिम बारिश बरस उठी तो तप रहे लखनऊ की गर्मी कहीं 'छूमंतरÓ हो गई. फिर क्या.. लखनवाइट्स के चेहरे खिल उठे संडे का दिन फन डे बन गया. पहली बारिश में हर कोई झूमा नाचा नहाया और सराबोर हो गया लखनऊ के साथ. पिछले दो दिनों से बदली हुई मौसम की फिजा में संडे की शाम को हुई बारिश ने चार चांद लगा दिए. आसमान में घिरे काले बादल शाम होते होते तेज हवाओं के साथ जमकर बरसे. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से लखनवाइट्स के चेहरे भी खिल गये. इस बारिश ने पूरे शहर को इंज्वाय करने का मौका दे दिया. भले ही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह प्री मानसून की बारिश न हो मानसून अभी दूर हो लेकिन शहर की पहली बारिश लखनवाइट्स के रूह को भी सराबोर कर गई.

संडे बन गया फन डे

मौसम तो दो दिनों से ही खुशगवार था लेकिन संडे को हुई बारिश ने इसको फन डे बना दिया। लखनऊ जू से लेकर सिटी के कई पार्कों में यंगस्टर्स को मौसम का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। कोई दोस्तों के साथ मरीन ड्राइव पर हैंग आउट कर रहा था। तो वहीं लखनवाइट्स अपनी फैमिली के साथ पार्क और जू में इंज्वाय करते हुए नजर आए। जू प्रशासन के अनुसार पिछले कई रविवार की अपेक्षा इस रविवार को काफी भीड़ रही। इसके अलावा बुद्धा पार्क, अम्बेडकर पार्क, परिवर्तन स्थल, हर जगह बस लोग इस मौसम का मजा ले रहे थे.

नाच उठा मोर भी

जहां पहली बारिश का लखनवाइट्स ने भरपूर एंज्वाए किया तो वहीं इस खुशी का अनुभव करने में चिडिय़ाघर के जानवर भी पीछे नहीं रहे। मोर ने पंख फैला कर नाच कर इस बात की तस्दीक भी कर दी। धूप के कारण बाड़े में दुबके रहने वाले हिरन, बाघ, बंदर, भालू सभी इस बारिश में नहाने के लिए बाहर निकल आए थे। जू की डायरेक्टर रेनू सिंह ने बताया कि मौसम के अचानक खुशगवार होते ही चिडिय़ा घर में भी अब दो दिन से काफी भीड़ हो रही है। लोग सुबह से ही आना शुरू हो रहे हैं.

Posted By: Inextlive