Lucknow News: महापौर ने जीएम जलकल को जल संस्थान से जुड़े विभागों में सिक्योरिटी गार्ड कार्मिक का पूरा डेटा भी मांगा है। इसके साथ ही आउट सोर्सिंग के तहत कार्यरत कार्मिकों को मानदेय भुगतान से पूर्व ईपीएफ एवं ईएसआई का भुगतान करने के भी निर्देश दिए।


लखनऊ (ब्यूरो)। महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैैं कि हर घर में सीवर और पेयजल का कनेक्शन दिया जाए। इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएं। महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम त्रिलोक नाथ हाल में जलापूर्ति, सीवरेज और सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक की। जिसमें महापौर ने जीएम जलकल मनोज कुमार आर्य से मांगी गई सभी सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुएज कंपनी के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों के आधार पर कंपनी के प्रतिनिधियों को सुधार लाने अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।पूरा डेटा भी मांगा


महापौर ने जीएम जलकल को जल संस्थान से जुड़े विभागों में सिक्योरिटी गार्ड कार्मिक का पूरा डेटा भी मांगा है। इसके साथ ही आउट सोर्सिंग के तहत कार्यरत कार्मिकों को मानदेय भुगतान से पूर्व ईपीएफ एवं ईएसआई का भुगतान करने के भी निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि शहर में पेयजल, सीवर और सफाई व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन संबंधित अधिकारी समीक्षा करेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे। वहीं, संबंधित अपर नगर आयुक्त तथा नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह द्वारा 15 दिनों में समीक्षा की जाएगी।कनेक्टिंग चेंबर्स बनाने के काम में तेजी

अमृत योजना के तहत केंद्र की गाइडलाइंस पर शासन ने डीपीआर तैयार करने के लिए जलकल को निर्देश जारी किए हैं। इस योजना के अंतर्गत शहर में सभी घरों तक पेयजल-सीवर कनेक्शन दिए जाने हैैं। पुराने लखनऊ की सकरी गलियों सहित शहर के काफी हिस्से में सीवेज कार्य धीमी गति से चल रहा है, उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए। महापौर ने यह भी निर्देश दिए कि सीवेज लाइन कनेक्टिंग चैंबर्स बनाने में तेजी लाई जाए। अभियान चलाकर कर जलकर जमा कराया जाए और नालियों से प्रतिदिन सिल्ट निकाली जाए। महापौर ने निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था के लिए जोनल अधिकारी प्रतिदिन मीटिंग कर शाम को उसकी प्रगति का निरीक्षण करें। बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल मनोज कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive