Lucknow: महानगर एरिया में बुधवार सुबह बैंक में कैश जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर को बाइकसवार लुटेरों ने अपना शिकार बना डाला. तमंचे के बल पर दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से हड़कंप मच गया. इन्फॉर्मेशन मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस सनसनीखेज लूट की घटना को टप्पेबाजी बताना शुरू कर दिया. इस पर पेट्रोल पंप डीलर्स भड़क उठे और उन्होंने हड़ताल की घोषणा कर दी. आखिरकार पुलिस ने इसे लूट की घटना माना और रिपोर्ट दर्ज की. हड़ताल की वजह से दिनभर शहर के पेट्रोल पंप बंद रहे जिसके कारण लखनवाइटस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

स्कूटर पार्क करते ही रोका

महानगर सेक्टर ए निवासी विनय सिंह का मंदिर मार्ग पर विनायक सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे विनय के मामा पंप मैनेजर शशि प्रकाश स्कूटर से पंप का सेल कैश 4.97 लाख रुपया बैग में लेकर वायरलेस चौराहा स्थित स्टेट बैंक पहुंचे। अभी शशिप्रकाश ने बैंक के सामने स्कूटर पार्क कर बैग हाथ में लिया ही था कि बाइक सवार तीन युवक वहां आ पहुंचे। दो युवकों ने शशिप्रकाश को रोक लिया और पूछा कि एसबीआई कहां है। शशिप्रकाश ने बैंक की ओर इशारा किया।

बैंक अकाउंट खोलने के बारे में पूछा

इस पर एक युवक ने उनसे पूछा कि अकाउंट कैसे खुलता है। शशि प्रकाश ने उन्हें बैंक मैनेजर से कॉन्टैक्ट करने को कहा। इतना कहने के बाद शशि प्रकाश बैंक की ओर चल पड़े लेकिन, तभी एक युवक ने उन्हें धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। तभी दूसरे बदमाश ने उनके हाथ में मौजूद नोटों से भरे बैग को छीनने की कोशिश की। शशि प्रकाश ने बैग पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। तभी एक बदमाश ने तमंचा निकालकर शशि प्रकाश के पेट पर सटा दिया और उन्हें गोली मारने की धमकी देने लगा। तमंचा देख शशि प्रकाश के होश उड़ गए और उन्होंने बैग छोड़ दिया। बैग कब्जे में आते ही तीनों बदमाश बाइक से बंधा रोड की ओर भाग निकले।

लूट को टप्पेबाजी बताने पर भड़के

शशि प्रकाश ने फौरन वारदात की इन्फॉर्मेशन विनय सिंह और पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने माजरा समझने के बाद इसे लूट की घटना मानने से इनकार करते हुए टप्पेबाजी बताना शुरू कर दिया। इसी बीच यूपी पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीएन शुक्ला, शहर अध्यक्ष रंजीत कुमार और सर्वेश वाजपेयी भी वहां आ पहुंचे और पुलिस के रवैये पर नाराजगी जाहिर की। आखिरकार एसोसिएशन के दबाव को देखते हुए लूट की एफआईआर दर्ज कर ली गई।

चार घंटे तक पेट्रोल पंप रहे बंद

दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना से यूपी पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी गहरी नाराजगी जताते हुए दोपहर एक बजे हड़ताल की घोषणा कर दी। जिसके बाद शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद कर दिये गये। अचानक हुई इस हड़ताल से लखनवाइट्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिनभर पेट्रोल पंप्स पर पेट्रोल व डीजल लेने वालों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। आखिरकार शाम पांच बजे ऑफिसर्स के लुटेरों को जल्द अरेस्ट करने के आश्वासन के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ले ली और पंप फिर से खुल गए।

डीजीपी के निर्देशों को दिखा रहे ठेंगा

डीजीपी के स्पष्ट निर्देश हैं कि पूरे प्रदेश के सभी थानों के प्रभारी अपने एरिया में स्थित बैंकों की सिक्योरिटी के लिये पुलिसकर्मी तैनात करेंगे, पर उनके इन निर्देशों को राजधानी पुलिस ही मानने को तैयार नहीं। अभी पिछले शनिवार को ही गोमतीनगर में हुसेडिय़ा चौराहा स्थित बैंक के सामने टप्पेबाजों ने कार सवार शाहीन से 14 लाख रुपये झटक लिये और फरार हो गए। वारदात के वक्त एक भी पुलिसकर्मी बैंक के आसपास मौजूद नहीं था। इस वारदात को अभी पांच दिन ही बीते थे कि बेखौफ लुटेरों ने महानगर में इस घटना को अंजाम दे डाला।

 

Posted By: Inextlive