राजधानी में 75वां गणतंत्र दिवस बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। विधानसभा गवर्नर हाउस से लेकर ऑफिस और स्कूल-कॉलेजों तक में तिरंगा फहराया गया। वहीं कई संस्थानों में इस दिन बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद गणतंत्र दिवस की परेड निकाली गई। जहां, सेल्फ प्रपोल्ड 115 एमएम वाली के-9वज्र मीडियम गन, टी-90 टैंक, सर्वत्र ब्रिज, होवित्जर गन समेत अन्य सैन्य साजो-सामान देखने को मिले। सशस्त्र बलों की मार्च मास्ट टुकड़ी के साथ देश भक्ति की धुनों ने लोगों में जोश भरने का काम किया। वहीं, एटीएस कमांडो का बदला स्वरूप देखने को मिला। साथ ही स्कूली बच्चों ने भी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। वहीं, प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की झलक भी झांकी के रूप में देखने को मिली। वहीं, परिवहन निगम की झांकी में रामरथ बस सेवा और एलडीए की झांकी में आईएनएस गोमती को भी दिखाया गया। इसबार कुल 22 झांकियां परेड में शामिल हुई थीं।

अस्पतालों में फहराया गया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में भी तिरंगा फहराया गया। जहां संजय गांधी पीजीआई के निदेशक प्रो। आरके धीमन ने तिरंगा फहराया। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 38 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल समेत अन्य जगहों पर ध्वजारोहण किया गया।

अन्य जगह भी हुए आयोजन
श्री गुरु नानक गल्र्स डिग्री कालेज में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिग्री कालेज की प्राचार्या डॉ। सुरभि गर्ग, इंटर कालेज की प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव एवं प्रबंधक समिति के सदस्य समेत छात्राएं भी उपस्थित रहीं। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। वहीं, उतरेठिया व्यापार मंडल द्वारा अपने कार्यालय पर झंडारोहण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, हरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। इसके बाद मां भारती की शोभायात्रा एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई।

Posted By: Inextlive