आखिरकार इंतजार समाप्त हुआ और राजधानी के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर फ्री वाई फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। पहले जहां सिर्फ सात स्थानों पर यह सुविधा शुरू हुई थी वहीं अब इसकी संख्या कुल 27 हो गई है। मतलब 20 नए स्थानों पर उक्त सुविधा को शुरू कर दिया गया है।

लखनऊ (ब्यूरो)। इस सुविधा के अंतर्गत ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पब्लिक की भीड़ अधिक रहती है। वाई फाई संबंधी सुविधा को बस स्टेशन, मार्केट्स और अस्पतालों में शुरू किया गया है। जिससे पब्लिक को इसका लाभ मिल सके।
आठ हॉट स्पॉट हजरतगंज मार्केट में
सबसे अधिक हॉट स्पॉट हजरतगंज मार्केट में दिए गए हैैं। इसके बाद चार-चार हॉट स्पॉट जनपथ मार्केट और बलरामपुर अस्पताल में दिए गए हैैं। जबकि अन्य 25 स्थानों पर दो-दो हॉट स्पॉट दिए गए हैैं।
30 मिनट की सुविधा
स्मार्ट सिटी अधिकारियों का कहना है कि अभी सभी स्थानों पर 30 मिनट के लिए वाई फाई की सुविधा दी जा रही है। अभी सभी स्थानों पर मॉनीटरिंग की जा रही है।
लंबे समय से कवायद
इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही थी। कोविड के चलते उक्त व्यवस्था को शुरू नहीं किया जा सका था लेकिन अब व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है। सात स्थानों की बात की जाए तो पहले चरण में प्रमुख पार्कों और रेलवे स्टेशन में उक्त सुविधा को शुरू किया जा चुका है।
कंट्रोल सेंटर से मॉनीटरिंग
वाई फाई सुविधा शुरू करने के साथ ही स्मार्ट कमांड सेंटर से इसकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है। जिससे कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का मिसयूज न कर सके। लोगों से यह भी लगातार अपील की जा रही है कि जरूरत पड़ने पर ही उक्त सुविधा का लाभ लें।
अन्य प्रोजेक्ट्स को रफ्तार
वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी के अन्य प्रोजेक्ट्स जैसे हेल्थ एटीएम इत्यादि को भी रफ्तार देने का काम शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों की माने तो अगले माह से हेल्थ एटीएम की सुविधा को शुरू किया जा सकता है।

बजट पर नजर
10 लाख खर्च हुए 7 स्थानों में वाई फाई पर
94 लाख खर्च हुए 20 स्थानों में वाई फाई पर

ये हैैं 20 नए स्थान
हजरतगंज मार्केट, केजीएमयू, जनपथ मार्केट, बालू अड्डा, अमीनाबाद मार्केट, भूतनाथ मार्केट, अवध बस स्टैैंड, गौस नगर, कपूरथला मार्केट, कैसरबाग बस स्टेशन, आलमबाग मार्केट, फैजुल्लागंज, बलरामपुर अस्पताल, छोटी जुगौली, सिविल अस्पताल, गोमती रिवर एरिया, लखनऊ यूनिवर्सिटी, पत्रकारपुरम चौराहा, लखनऊ जू और नेशनल पीजी कॉलेज।

पहले सात स्थानों पर वाई फाई की सुविधा थी। अब 20 अन्य स्थानों पर भी इसे शुरू कर दिया गया है। जिसका लाभ पब्लिक को मिल रहा है।
अजय कुमार द्विवेदी, सीईओ, स्मार्ट सिटी
एक स्थान पर आठ, दो स्थानों पर चार और बाकी स्थानों पर दो-दो हॉट स्पॉट दिए गए हैैं। इस सुविधा की मॉनीटरिंग की भी व्यवस्था की गई है।
एससी सिंह, जीएम, स्मार्ट सिटी

Posted By: Inextlive