लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर नीलकंठ विद्यापीठ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मेरठ (ब्यूरो)। कार्यक्रम में लोहड़ी जलाकर छात्रों ने मौसम में बदलाव का संकेत दिया और पंजाबी ढोल की धुनों पर जमकर डांस किया। नीलकंठ विद्यापीठ के बीए बीएड कोर्स के छात्र छात्राओं ने लोहड़ी मकर संक्राति और बसंत के आगमन पर अपने विभाग को सजाकर त्यौहार की विशेषता को दर्शाया।

महत्ता पर डाला प्रकाश
इस अवसर पर विभाग को रंगोली, पतंगों, ढोल बजाते चित्रों, बंदनवारों, ग्रिटिंग कार्ड और लोहड़ी सजाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नीलकंठ गु्रप के चेयरमेन ब्रजवीर सिंह ओर गु्रप एडवाइजर डॉ। डीसी शर्मा मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत नीलकंठ विद्यापीठ के डॉ। नितिन सिंह ने किया। इसके बाद मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ। पंकज कुमार, फार्मेसी कालेज के निदेशक डॉ। रतेंद्र कुमार उपस्थित रहे। डॉ। नितिन ने लोहड़ी और मकर सक्रांति की महत्ता पर प्रकाश डाला।

फैलती है सकारात्मक ऊर्जा
चेयरमैन ब्रजवीर सिंह ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न त्यौहार को मनाया जाता है। हमारा देश अनेकता में एकता को दर्शाता है। त्यौहार हमें हमारी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ कर रखते हैं। डॉ। डीसी शर्मा ने कहा कि सभी त्यौहारों को मिल-जुलकर मनाने से प्रेम और सद्भाव का वातावरण बनता है और सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। आयोजन को सफल बनाने में एचओडी मीनाक्षी, सारिका चौहान, बबीता, बबली चौधरी, वैशाली मलिक आदि का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive