राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें जनपद में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनपद के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए टीकाकरण की गाड़ी को रवाना किया।


मेरठ,ब्यूरो। जनपद के 7.60 लाख पशुओं को खुरपका- मुहपका रोग का नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ। अनिल कंसल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 4 से 5 माह के बच्चे तथा 8 माह से अधिक गर्भित पशुओं को छोड़कर टीकाकरण अभियान पूर्ण किया जाएगा। टीकाकरण से पूर्व सभी पशुओं की यू0आई0डी0 टैग द्वारा टैगिग की जाएगी, जिसका एक यूनिक नंबर होगा। इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने किया।

Posted By: Inextlive