Meerut: एबीवीपी कार्यालय पर प्रेस वार्ता में संगठन ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान प्रदेश प्रमुख अंकुर राणा पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मीनल गौतम पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष नितिन शर्मा अंशुल गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे. बता दें कि एबीवीपी के पैनल में अनिल कुमार तोमर नेहा त्यागी कुंवर सौरभ सिंह कार्तिकेय दूबे और सौरभ शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं.


ये है एबीवीपी का घोषणा पत्र- बीटेक की गर्ल स्टूडेंट्स के लिए कैंपस से हॉस्टल तक आने जाने व्हीकल और सिक्योरिटी की व्यवस्था की जाएगी।- बाहरी इलाकों से आकर पढऩे वाले स्टूडेंट्स के लिए हास्टल, मेस, वाहन, सिक्योरिटी का विशेष ध्यान रखा जाए।- नई टेक्नोलाजी की अपडेट के लिए लाइब्रेरी में नई नई किताबें अवेलेबल कराई जाएंगी।- टॉपर स्टूडेंट्स की कॉपियां लाइब्रेरी में रखी जाएंगी ताकि बाकी स्टूडेंट उनको पढ़ सकें।- यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट सेल एक्टिव कराई जाएगी। सभी डिपार्टमेंट्स में 24 घंटे इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी।- यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट करने की एक जगह बनाई जाएगी। यूनिवर्सिटी में एक सक्षम अधिकारी की नियुक्ति कराई जाएगी जो कि इन सब कामों को देखेगा।- यूनिवर्सिटी में खाली पोस्ट पर टीचर्स अप्वाइंट कराए जाएंगे।- यूनिवर्सिटी में समय से एडमिशन, एग्जामिनेशन और इवेल्यूवेशन कराया जाएगा।


- कनवोकेशन में बीटेक स्टूडेंट्स को भी शामिल कराया जाएगा।

- सालों से लंबित पीएचडी प्रोसेस को जल्द से जल्द सुचारू कराया जाएगा।- टेक्निकल कोर्स में इयर बैक का प्रावधान समाप्त कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive