Meerut: सीसीएस यूनिवर्सिटी की एग्जाम कमेटी की मीटिंग से कॉलेजों और स्टूडेंट्स को बहुत उम्मीदें थी. माना जा रहा था कि यूनिवर्सिटी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर से रि-ओपन करेगी. लेकिन मीटिंग खत्म होने के बाद मायूसी हाथ लगी. यूनिवर्सिटी ने मीटिंग में कोई खास फैसला नहीं लिया. हालांकि यूनिवर्सिटी ने कुछ स्टूडेंट्स को राहत दी है लेकिन ये कोई बड़ी राहत नहीं है.


1. कूपन लेकर भरे च्वाइसजो स्टूडेंट फार्म के पेज सिक्स में कॉलेज या कोर्स को एडिट करना चाहते हैं। वो छह सितंबर तक पेज छह को एडिट कर सकते हैं। कैंडीडेट अगर तीन से ज्यादा कॉलेजों में सीट लॉक करना चाहता है तो उसके लिए हर तीन कॉलेज के लिए एक एक्स्ट्रा ई कूपन खरीदना होगा।2. आएगी दसवीं मेरिटयूनिवर्सिटी की एडमिशन कमेटी ने तय किया है कि यूजी की दसवीं और पीजी की नांवी मेरिट छह सितंबर की शाम को जारी की जाएगी.  इस मेरिट के बेस पर एडमिशन सात से नौ सितंबर के बीच करने होंगे।3. ये होगी लास्ट मेरिट


यूनिवर्सिटी के प्रेस प्रवक्ता पीके शर्मा का कहना है कि यूजी की 11वीं और पीजी की दसवीं मेरिट नौ सितंबर की शाम को जारी की जाएगी। इस मेरिट के आधार पर एडमिशन 12 सितंबर तक होंगे। फिलहाल इसके बाद कोई मेरिट जारी करने का प्लान नहीं है।4. रिकंरिडरेशन मॉडयूलयूनिवर्सिटी ने रिकंरिडरेशन मॉडयूल ओपन करने का फैसला किया है। जिन कैंडीडेट्स का नाम चौथी से पांचवी मेरिट में आया है। उनके लिए मॉडयूल आठ और नो सितंबर को ओपन किया जाएगा। कैंडीडेट्स कॉलेज या कोर्स में बदलाव कर सकते हैं।5. यूजी प्रोफेशनल कोर्स

जो कैंडीडेट्स पीजी के प्रोफेशनल कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं। पर छह सितंबर तक उनका यूजी का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में तीन साल की डिग्री वाले स्टूडेंट अपने सेकेंड इयर के और चार साल की डिग्री वाले स्टूडेंट थर्ड इयर के माक्र्स भी फार्म में भरेंगे। ये मेरिट इन्हीं माक्र्स के आधार पर तैयार की जाएगी। इस बेस पर प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा। ये सुविधा नौ सितंबर तक ही ओपन रहेगी। लेकिन इसमें शर्त ये है कि इन स्टूडेंट्स ने पहले ही कंप्लीट या इनकंप्लीट रजिस्ट्रेशन करा लिया हो।These are basic problemsदीवाली तक एडमिशन, होली पर एग्जामएक बार को मान लिया जाए कि एडमिशन प्रोसेस 20 जुलाई से शुरू हुआ है। तो तीस अगस्त तक चालीस दिन में पचास परसेंट एडमिशन हुए हैं। इस हिसाब से आने वाले चालीस दिन। यानी पंद्रह अक्टूबर तक एडमिशन होंगे। इस दौरान बहुत सारे त्योहार भी होंगे। कहना गलत नहीं होगा कि दीवाली तक एडमिशन चलेंगे और होली पर यूनिवर्सिटी एग्जाम करने की तैयारी शुरू कर देगी। पढ़ाई कब होगी ये कोई बताने वाला नहीं है।समझ से परे

अब तो जानकार यहां तक कहने लगे हैं कि यूनिवर्सिटी अविवेकी, अदूरदर्शी नीति अपना रही है। ये नीति यूनिवर्सिटी को गर्त में ले जा रही है। ये सिस्टम पूरे इंडिया में कहीं भी नहीं है। सीसीएसयू ग्रामीण इलाका है। बिजली तो है नहीं और कुलपति चौबीस घंटे इंटरनेट की बात करते हैं जो कि समझ से परे है। बवाल मच जाएगानौ मेरिट आने के बाद भी सैकेंड डिविजन वाले कैंडीडेट्स के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसे में अगर सेकेंड डिविजन वाले स्टूडेंट सडक़ों पर आ गए तो यूनिवर्सिटी हिला कर रख देंगे। एबीवीपी के प्रदेश प्रमुख अंकुर राणा का कहना है कि जब तक सभी को एडमिशन नहंी मिलेगा। एडमिशन प्रोसेस बंद नहीं होने दिया जाएगा। सेकेंड डिविजन वालों को भी एडमिशन दिलाया जाएगा।क्या तीन दिन में हो जाएंगे सारे एडमिशनदसवीं मेरिट से एडमिशन सात, आठ और नौ सितंबर को होंगे। सात को शनिवार है। आठ को संडे है और नौ सितंबर को गणेश चतुर्थि है। ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन कब लेंगे। वहीं, 11वीं मेरिट से भी एडमिशन के लिए टोटल तीन दिन दिए गए हैं। क्या हर बच्चा अखबार पढ़ता है या चौबीस घंटे ऑनलाइन रहते है यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर, या यूनिवर्सिटी ने हर स्टूडेंट को ये जानकारी पहुंचा दी है। जो तीन दिन में सारे एडमिशन हो जाएंगे।
बिना देखे तय कर दी तारीक

रिकंसिडरेशन माडयूल ओपन करने से कितने लोगों को फायदा मिलना है। रिकंरिडरेशन माडयूल भी आठ और नौ सितंबर को ओपन रहेगा। आठ और नो दोनों दिन अवकाश है। कॉलेज बंद रहेंगे। स्टूडेंट्स को साइबर कैफे जाना पड़ेगा। यहां पर उन्हें समझाने वाला कोई नहीं है। साइबर कैफे संचालक मिलेंगे जिन्होंने पहले फार्म भरने में गलती कराई थी। ऐसे में स्टूडेंट्स का आर्थिक शोषण भी होगा। अगर कॉलेज वाले कॉलेज खुला भी रखें तो स्टूडेंट्स को कैसे पता चलेगा कि कॉलेज खुला है।

Posted By: Inextlive