Meerut. आजकल लड़कियां ना सड़क पर सुरक्षित हैं ना सड़कों पर ना ही घरों में. यहां तक कि कॉलेज और स्कूलों में लड़कियां खुद को ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रही हैं. वो भी ऐसे छात्रों के कारण जो पढऩे कम गुंडागर्दी करने अधिक आ रहे हैं. ऐसे लड़कों पर ना पुलिस की कमांड है और ना ही उनके मां-बाप की. परतापुर में बाईपास स्थित एक बीडीएस इंस्टीट्यूट में छात्रा को छेड़खानी करते हुए उठाने का प्रयास किया गया.


यह था मामलापरतापुर थाना क्षेत्र में बाईपास स्थिति डेंटल कॉलेज में बिहार की रहने वाली एक छात्रा पढ़ाई कर रही है। लड़की हॉस्टल में रहती है। छात्रा का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से कॉलेज के राघवेंद्र, तोहित व अन्य कुछ लड़के उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। शनिवार को इन लड़कों ने हद कर दी। हॉस्टल से कॉलेज जाते समय इन लड़कों ने कॉलेज गेट पर रोक लिया। जहां राघवेंद्र और तोहित अन्य दो छात्रों के साथ कार लेकर खड़े थे।उठाने की कोशिश
जैसे ही कॉलेज गेट पर पहुंची इन सभी ने जबरदस्ती उसको कार में खींचने की कोशिश की। इसको लेकर उसने शोर मचा दी। शोर सुनकर कुछ लोग उनकी तरफ आए तो आरोपी वहां से भाग गए। इन लड़कों के जाने के बाद छात्रा ने पहले छात्र नेता आरिफ राणा अपने साथियों संग पहुंचा। जिनको इस पूरे मामले की जानकारी दी। छात्र नेता अपने साथ छात्रों को लेकर डेंटल कॉलेज पर पहुंचा। इन छात्रों ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की। उल्टे ही इन आरोपी युवकों ने बवंडर खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रा की तहरीर पर राघवेंद्र और तोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive