Meerut: स्कूटी और बाइक की टक्कर ने के बाद युवकों ने स्कूटी सवार को जमकर पीटा. वहीं पास में सगाई समारोह में लोगों ने स्कूटी सवार को बचाया तो उनको लेने के देने पड़ गए. विरोध के बाद बाइक सवार युवक चले गए और कुछ ही देर में तमंचे हाथ में लेकर लौट आए. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. आरोपी युवकों ने समारोह में मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों में से दो को पब्लिक ने पकड़ लिया और धुनाई की. युवकों को विशेष संप्रदाय के होने के कारण पुलिस ने पब्लिक पर लाठियां फटकार कर छुड़ाया और थाने ले गई.


यह था मामलाएक व्यक्ति स्कूटी पर हापुड़ अड्डे से बेगमपुल की ओर जा रहा था। स्कूटी के पीछे सगासा रांगड़ों की चौपाल के रहने वाले दो युवक शाहबाज और कामिल बाइक पर जा रहे थे। जैसे ही स्कूटी सूरजकुंड रोड वाले मोड़ के सामने पहुंची तो बाइक से भिड़ गई। इसको लेकर बाइक सवार युवकों ने स्कूटी सवार को जमकर पीटना शुरू कर दिया। वहीं, पास में रहने वाले एक परिवार का सगाई समारोह चल रहा था। जहां स्कूटी सवार को पिटते देख लोगों ने इन युवकों से छुड़ा दिया।तमंचा साथ लेकर आए
बाइक सवार देखने की धमकी देते हुए लौट गए। वहीं कुछ देर बाद तीन बाइकों पर सवार होकर पांच-छह युवक आए। इन युवकों के हाथ में तमंचे थे। जिन्होंने दुकानदार सरताज के साथ मारपीट की और फिर सगाई समारोह में घुस गए। जहां इन युवकों ने बिट्टू नाम के युवक को तमंचे की बट मार दी। इसके साथ ही समारोह में मौजूद लोग भड़क गए। युवकों को पकडऩे के लिए दौड़ पड़े। कई युवक फायर करते हुए फरार हो गए। इस बीच पब्लिक के हाथ शाहबाज और कामिल लग गए। जमकर धुनाई की


पब्लिक ने इन दोनों युवकों की जमकर धुनाई की। वहीं, सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए, जहां विरोध कर रही पब्लिक पर लठियां फटकारी.  पुलिस दोनों आरोपियों और घायल बिट्टू व उसके भाई ओमप्रकाश को थाना कोतवाली ले गई। मामला सांप्रदायिक होने के कारण पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई। इस मामले में बिट्टू पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है।

Posted By: Inextlive