Meerut : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के उभरते सितारे विराट कोहली के बल्ले की गूंज से आज पूरा विश्व वाकिफ हो गया है. सही मायने में कोहली को विराट बनाने में बनारसी दास महाजन बीडीएम कंपनी का बड़ा हाथ है. विराट ही नहीं 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के अधिकतर क्रिकेटर सहित कई दूसरे क्रिकेटर इसी कंपनी के बल्ले से खेलते थे.


कोहली को बनाया विराटविराट ने जब टीम इंडिया में एंट्री नहीं की थी। यह होनहार क्रिकेटर आर्थिक हालात से मजबूर था। तब विराट का हाथ बीडीएम ने ही थामा था। बीडीएम ने ही विराट की प्रतिभा को पहचानकर उसे स्पांसर किया था। अंडर-19 विश्व कप सहित अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के शुरुआत तक विराट कोहली बीडीएम के बल्ले से ही रन बरसाते रहे। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुद विराट ने बीडीएम के योगदान की बात स्वीकारी थी।जब चमकी बीडीएमपिछले साल वल्र्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज की टीम के दिनेश रामदीन समेत कई खिलाड़ी बीडीएम कंपनी पहुंचे थे, उन दिनों पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक भी मेरठ स्थित बीडीएम की फैक्ट्री पर पहुंचे थे। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, केन्या, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश सहित कई देशों के खिलाड़ी अब तक बीडीएम के प्रोडक्टस का ही इस्तेमाल करते रहे हैं।



Story By : NIKHIL SHARMA

Posted By: Inextlive