Meerut : इस शहर में भी आग लगाने की तैयारी हो रही है. कुछ शरारती तत्व आग में घी डालने निकले हैं जो सड़कों पर उल्टे सीधे काम कर रहे हैं. कहीं भड़काऊ पर्चे फेंके जा रहे हैं और कहीं सड़ा हुआ मीट. ऐसे लोग अपना काम करके निकल जाते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती. आखिर शरारती तत्वों की मंशा क्या है? कहीं मेरठ को मुजफ्फरनगर बनाने की तैयारी तो नहीं हो रही?


आग लग सकती हैमुजफ्फरनगर सांप्रदायिक आग की चपेट में झुलस रहा है। जहां अब तक तीस से अधिक लोग मर चुके हैं। सैकड़ों लोगों का कुछ अता-पता नहीं है। इसकी आग मवाना तक पहुंची। जहां पुलिस ने कंट्रोल तो कर लिया लेकिन कुछ शरारती तत्व शहर में आग लगाने की कोशिश में लगे हैं। हाई अलर्ट के बाद कई स्थानों पर ऐसी वारदातें हुईं जो फिजां को आग लगा सकती हैं।मीट कौन फेंक गया
रविवार रात को शास्त्रीनगर में पीवीएस रोड से होते हुए बाइक सवार कुछ युवक कुटी के अंदर से जी-ब्लॉक में एंटर हुए। इन शरारती तत्वों के हाथों में एक कट्टा था, मुंह पर रुमाल और हाथ में सड़ा हुआ मीट। मार्केट लगभग बंद हो चुका था लेकिन अभी कुछ लोग सड़क पर थे। इन शरारती तत्वों ने अंदर तेजी से निकलते हुए इलाके में मीट के सड़े हुए पीस फेंके। इनकी बदबू इतनी भयंकर थी कि लोग झल्ला गए। हो सकता था बवाल


जब इन बाइक सवार युवकों को मीट फेंकते देखा तो कुछ लोग इनके पीछे दौड़े। इनका बाइक से पीछा भी किया। मगर ये शरारती बाइक सवार जैदी फार्म की ओर से निकल भागे। इसके बाद लोग सड़कों पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को भी सूचना दी गई। मगर इन बाइक सवार मीट फेंकने वालों का कुछ अतापता नहीं चला। अगर ये बाइक सवार पकड़े जाते और इनके साथ कुछ हो जाता तो शहर में आग लगनी निश्चित थी। किसने फेंके पर्चेदौराला के बाजार में रविवार को ऐसे पर्चे बरामद किए गए जिन पर भड़काऊ बातें लिखी थीं। संडे होने के कारण लोग भी सड़कों पर कम थे। इससे पहले ही जैसे पुलिस को सूचना मिली तुरंत इन कागजों को इकट्ठा करके जला दिया गया। बताया गया कि सुबह ये पर्चे गाड़ी से फेंके गए थे। इनको पढ़कर दूसरे संप्रदाय के लोगों में रोष व्याप्त था। मगर ऐसा करने वाले का अभी फिलहाल कुछ पता नहीं चला।दाढ़ी को लेकर पंगाजली कोठी के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर तहरीर दी कि उसकी दाढ़ी पकड़कर खींची गई और उसे काट दिया गया। एक विशेष संप्रदाय के लोग सिविल लाइन थाने में इकट्ठा हुए और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की मांग की। थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। किसी तरह समझाबुझाकर इस व्यक्ति को घर भेजा।फिजा पर नजर

ट्रांसपोर्ट नगर में रिक्शा सवार दो लोगों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया था और मारपीट की गई थी। मामला बिगड़ता इससे पहले पुलिस ने केस को संभाल लिया। वहीं दो दिन पहले बागपत रोड स्थित धार्मिक स्थल में मीट फेंकने का मामला सामने आया था। कई जगह मारपीट की घटनाएं हुई हैं। जिसमें सांप्रदायिकता साफ झलक रही थी। दंगा कराने की कोशिश जोरों पर हो रही है।तैयार हो रही प्लानिंगसूत्रों की मानें तो शहर के कुछ इलाकों में मीटिंग हो रही हैं। जहां शहर को जलाने की प्लानिंग हो रही है। खुफिया एजेंसी भी मानकर चल रही है कि लोग फिजा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इनको राजनीतिक लोग कहें या फिर शरारती तत्व। एक ओर जहां पुलिस चैन और अमन के लिए लगातार पीस मीटिंग कर रही है वहीं ये शरारती तत्व फिजा को खराब करने की कोशिश में लगे हैं। कहां से आ रहे हथियार
जिस तरह मुजफ्फरनगर में सर्चिंग के दौरान फोर्स को हथियारों का जखीरा मिला है उसी तरह मेरठ भी ऐसे अवैध हथियारों से अछूता नहीं है। दर्जनों बार यहां हथियारों के सप्लायर पकड़े गए। अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई। पिस्टल, बंदूक और कारतूस बरामद हुए हैं। लिसाड़ी गेट एरिया में हथियारों की सप्लाई बड़े स्तर पर है। ये पुलिस भी मानती है। कुछ करने से डरती है। सोमवार सुबह मवाना के पास मीरापुर में बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे और डिवाइडर से टकरा गए। पुलिस ने इनके पास से कई तमंचे बरामद किए। पुलिस का दावा है कि ये लोग मुजफ्फरनगर हथियार सप्लाई करने जा रहे थे।अवैध हथियार- आठ महीनों में तीन सौ से अधिक हथियार पकड़े जा चुके हैं।- एक हजार से अधिक कारतूस भी बरामद किए जा चुके हैं।- साढ़े चार सौ से अधिक आरोपी अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए।- दो दर्जन से अधिक हथियारों की फैक्ट्रियां अब तक पकड़ी जा चुकी हैं।- पिस्टल, तमंचे और कारतूस मुंगेर से अधिक सप्लाई होते रहे हैं।'हम ऐसे लोगों को खोजने में लगे हैं जो फिजा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ गांव और इलाके चिह्नित किए गए हैं जहां मिश्रित आबादी है, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। फिजा खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कड़ी तैयारी है.'- दीपक कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive