19600 डोज पहुंची जनपद में, 3 दिन के लिए की गई आपूर्ति

Meerut। जिले में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के क्लस्टर अभियान को झटका लगा है। सोमवार को जिले को 20 हजार डोज भी नहीं मिल सकीं। इस कारण अगले तीन दिन तक सभी क्लस्टर अभियान स्थगित कर दिए गए हैं।

कम मिलीं डोज

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रवीण गौतम ने बताया कि सोमवार को प्रदेश मुख्यालय से मेरठ को केवल 19,600 वैक्सीन की डोज ही मिल सकीं। इतनी मात्रा अगले तीन दिन के लिए दी गई है।

टल गए अभियान

प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि चूंकि यह आपूíत 3 दिनों के लिए दी गई है, इसलिए सभी केंद्रों पर इन्हीं डोज से वैक्सीनेशन करना होगा। ऐसे में अतिरिक्त लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा सकती। इस कारण 13 जुलाई से होने वाले जनपद के समस्त क्लस्टर स्थगित कर दिए गए हैं। पूरे जनपद में कम क्षमता के साथ केवल स्टैटिक बूथ पर ही टीकाकरण किया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले तीन दिन तक जारी रहेगी।

क्लस्टर में 62.8 फीसदी

सोमवार को क्लस्टर अभियान के तहत 22 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 18 साल से अधिक उम्र के 7383 लोगों का टीकाकरण किया गया और कुल टीकाकरण 9097 लोगों का हुआ, जबकि इन केंद्रों पर लक्ष्य 11750 लोगों के टीकाकरण का था। इस तरह कुल 62.8 प्रतिशत युवाओं को वैक्सीन लग सकी। इस दौरान 849 वॉयल्स का प्रयोग किया गया।

17142 को लगी वैक्सीन

सोमवार को जिले में 17142 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 1622 वॉयल्स इस्तेमाल की गईं, जिनमें कोविशील्ड की 1513 और कोवैक्सीन की 109 वॉयल्स का प्रयोग किया गया।

Posted By: Inextlive