थानों में खाकी वर्दी पहनकर बैठे पुलिसवाले कई बार कानून से ऊपर हो जाते हैं. घटनाओं को कुछ ऐसे मोड़ते हैं कि उनका दम निकल जाए. पीडि़त का ऐसा हाल करते हैं कि वो दोबारा शिकायत लेकर थाने में घुसने की हिम्मत न कर पाए. ऐसे ही दो मामले दो थानों में सामने आए हैं. देखिए किस तरह कंकरखेड़ा थाने की पुलिस ने लूट की वारदात को जबरन चोरी में बदल दिया. सिविल लाइन थाने की पुलिस ने तो और भी कमाल किया. पीडि़त ने चोरी की बाइक बरामद होने के बाद थाने में लिखापढ़ी के लिए जमा की. जब उसे बाइक मिली तो अलॉय व्हील की जगह साधारण पहिए लगा दिए गए थे...


लिख, लूट नहीं चोरी हुई है

कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने लूट की सनसनीखेज वारदात को जबरन बदल डाला। पीडि़त ने लूट की तफ्सील लिखकर दी लेकिन ये थाना इंचार्ज को पसंद नहीं आई। मुंशी को आदेश दिया गया कि इस तहरीर को अपने तरीके से लिखवाओ। मुंशी ने जो तहरीर लिखवाई उसमें लूट की गंभीर वारदात को चोरी की मामूली घटना में तब्दील कर दिया गया।

क्या हुआ था

विजय शर्मा निवासी नटेशपुरम कंकरखेड़ा व्यापारी है। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे विजय बाइक पर रोहटा रोड से होते अपने घर आ रहा था। सरधना बाईपास पर पहुंचते ही उसके पास बाइक सवार तीन बदमाश आए। उन्होंने विजय से मोदीपुरम जाने का रास्ता पूछा। विजय रुक गया। तभी दो बदमाश उतर कर आए। एक ने विजय की कनपटी पर कट्टा लगा दिया। विजय ने विरोध किया तो दूसरे ने पेट पर चाकू लगा दिया।

छीन लिए पैसे

विजय से बदमाशों ने पर्स और मोबाइल छीन लिया। जेब में रखे 11 हजार रुपए और पैशन बाइक भी लूट ली। बदमाशों ने जाते-जाते कट्टे से फायर किया। बदमाश मोदीपुरम की तरफ फरार हो गए। विजय कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। पुलिस ने विजय को साथ लेकर लुटेरों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

बदल दी वारदात

विजय ने रात में ही पूरी घटना को सिलसिलेवार लिखकर तहरीर एसओ को दे दी। लेकिन शायद ये तहरीर एसओ को पसंद नहीं आई। उन्होंने विजय को मुंशी के पास भेजा और नई तहरीर लिखकर देने को कहा। मुंशी ने पूरी वारदात ही बदल डाली। लूट की जगह चोरी लिखवा दी।

अब तक दर्ज नहीं

बता दें कि घटना के 24 घंटा बीतने के बाद भी विजय की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। उसे थाने के चक्कर कटवाए जा रहे हैं। उसकी तहरीर कई बार बदली जा चुकी है। शनिवार रात तक विजय को थाने में बैठा रखा था।

 

ये थी असल तहरीर

महोदय,

निवेदन है कि मैं प्रार्थी विजय शर्मा पुत्र केएल शर्मा रोहटा रोड से होते हुए सरधना बाईपास पर पहुंचा। दिनांक 8.6.12 समय रात्रि 10.30 पर पहुंचा तभी तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने मेरी कनपटी पर कट्टा लगाकर व छुरी दिखाकर मुझसे मेरी बाइक पैशन प्रो जिसका रंग लाल व काला था। व मेरा नोकिया का मोबाइल व मुझसे 11,270 रुपए नकद लूटकर ले गए। अत: आपसे निवेदन है कि मेरे लूट के सामान को वापस दिलाने की कृपा करे। लुटेरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

बदली हुई तहरीर

महोदय,

निवेदन है कि प्रार्थी विजय शर्मा पुत्र केएल शर्मा निवासी नटेशपुरम कंकरखेड़ा जनपद मेरठ रहने वाला है। आज दिनांक 8.6.12 को प्रार्थी रोहटा रेाड से होते हुए अपने घर आ रहा था। जैसे ही प्रार्थी सरधना बाईपास के पास पहुंचा तो प्रार्थी अपनी बाइक पैशन प्रो रंग लाल व काला जिसका नंबर यूपी-15 4285 थ्ज्ञा को सडक़ के किनारे खड़ी करके कुछ सामान खरीदने चला गया। प्रार्थी जैसे ही सामान खरीदकर वापस आया तो मैंने देखा कि मेरी बाइक वहां पर नहीं थी। कोई अज्ञात व्यक्ति उसको चोरी करके ले गए। मेरी मोटरसाइकिल में लगे हुए बैग में मेरा एक छोटा बैग रखा था। जिसमें मेरा मोबाइल नोकिया सी-टू 03 जिसमें दो सिम जिसके नंबर-- व --, तथा 11,270 रुपए रखे थे भी चोरी चले गए हैं. 

श्रीमान जी मैं रिपोर्ट लिखाने आया हूं। मेरी रिपोर्ट लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे।

प्रार्थी

विजय शर्मा

…………………

पहिए तक नहीं छोड़े पुलिस ने

सिविल लाइन थाना पुलिस की इस कारगुजारी पर हंसी के साथ अफसोस भी होता है। सिविल लाइन पुलिस ने चोरी गई बाइक बरामद करने के बाद उसके अलॉय व्हील निकाल लिए। इसकी जगह साधारण स्पोक वाले पहिए लगाकर बाइक पीडि़त को थमा दी।

क्या था मामला

विनोद कुमार की स्पलेंडर प्लस बाइक कचहरी परिसर से चोरी हो गई थी। विनोद ने सिविल लाइन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक-दो महीने बाद विनोद को सूचना दी गई कि उसकी बाइक थाना किठौर में बरामद कर ली गई है। विनोद को किठौर थाने ले जाकर बाइक दिखाई गई। इसके बाद कांस्टेबल तेजवीर सिंह विनोद को साथ लेकर बाइक सिविल लाइन थाने ले आया।

बदल दिया

विनोद ने एसएसपी से शिकायत की है कि किठौर थाने तक उसकी बाइक में अलॉय व्हील ही लगे थे। कोर्ट से बाइक रिलीज कराई। थाने से बाइक लेने गया तो अलॉय व्हील की जगह साधारण पहिए लगे हुए थे। विनोद ने थाना इंचार्ज से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया।

 

नोट - अलॉय व्हील और साधारण बाइक में दो हजार रुपए का अंतर है.

Posted By: Inextlive