- कार में बैठकर शराब पी रहे थे चार युवक

- पुलिस ने रोका तो मारपीट पर उतारु हुए

- सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपी

कार में बैठकर शराब पी रहे थे चार युवक

- पुलिस ने रोका तो मारपीट पर उतारु हुए

- सिविल लाइन पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपी

Meerut: meerut@inext.co.in

Meerut: सिविल लाइन थाना एरिया के जेल चुंगी पर एक सिपाही ने कार में जाम छलकाते हुए जा रहे पांच शराबियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन शराबियों ने कार नहीं रोकी और सिपाही को कार से घसीटते हुए ले जाने लगे। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मियों ने देखा तो उन्होंने शराबियों को पकड़ लिया। इस दौरान शराबियों ने पुलिस से मारपीट तक कर डाली। बाद में शराबियों को कार में डालकर सिविल लाइन थाने लाया गया। पुलिस ने कार को सीज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

क्या है मामला

शमसुद्दीन, शौकिन, अली, राहुल और सोनू निवासी मुरादनगर कार में शराब पीते हुए जा रहे थे। जब जेल चुंगी पर तैनात सतेंद्र सिंह ने देखा तो उसने कार रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुके। युवकों ने सिपाही को ही कार के साथ घसीट दिया। जब अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे तो शराबियों ने अपनी दबंगाई दिखाते हुए मारपीट भी की। पांचों शराबियों को सिविल लाइन थाने लाया गया। जहां कार को सीज कर दिया गया। सीओ सिविल लाइन वंदना मिश्रा का कहना है कि मामला गंभीर है। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive