डेढ़ करोड़ की लागत से उज्जैन की कंपनी बनाएगी पार्क

Meerut। शहर का पहला दिव्यांग पार्क एमडीए द्वारा गंगानगर में बनाया जाएगा। उज्जैन की कंपनी मेरठ में दिव्यांग पार्क का निर्माण करेगी। इसके लिए एमडीए ने सवा करोड़ से डेढ़ करोड़ का बजट तैयार किया है। इस पार्क में आंख से दिव्यांग व्यक्ति के लिए फुटपाथ पर ऐसी टाइल्स होगी जिससे वे पैर से समझ सकेंगे कि किधर मुड़ना है वहीं इस पार्क में दिव्यांगों को सहायता के लिए किसी अन्य व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ेगी। चीफ इंजीनियर दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहाकि इस पार्क के लिए टेंडर करीब 1.5 करोड़ पर फाइनल हुआ है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिव्यांग पार्क पर काम चालू कर दिया जाएगा। इससे दिव्यांगों को काफी लाभ मिलेगा इसके बाद शहर में अन्य जगहों पर भी ऐसे ही पार्क विकसित किए जाएंगे।

ऐसा होगा दिव्यांग पार्क

सभी तरह के दिव्यांगों के लिए होगा पार्क

पैर से दिव्यांगों की सुविधा के लिए कम ऊंचाई के वाकिंग ट्रैक होंगे

नेत्रहीन के लिए टेक्सटाइल टाइल्स पार्क में लगेंगी

सीधे चलने, रास्ता बदलने और रास्ता बंद होने की जानकारी दिव्यांगों को इस टाइल्स से मिल जाती है

दिव्यांगता के हिसाब से अलग-अलग तरह की होगी कुíसयां और बेंच

पार्क में लगातार संगीत की धुनें और पक्षियों की आवाजें गूंजेंगी

सवा करोड़ में बनेगा दिव्यांग पार्क

उज्जैन में करीब ढाई हेक्टेयर में एक करोड़ की लागत से गत वर्ष दिव्यांग पार्क का उद्घाटन किया गया था। इसी पार्क की तर्ज पर मेरठ में वही उज्जैन की कंपनी पार्क का निर्माण करेगी। इस पर एमडीए करीब सवा करोड़ रुपए खर्च करेगा। इस पार्क में दिव्यांगों के लिए मेडिटेशन सेंटर के साथ ओपन जिम भी बनाया जाएगा। इस जिम को दिव्यांगों की जरूरतों के हिसाब से बनाया जाएगा ताकि वह अपने अनुसार एक्सरसाइज कर सके।

Posted By: Inextlive