होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया फोर्स

7 एसपी के साथ नौ सीओ सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे तैनात

संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में होगी खास सुरक्षा व्यवस्था

32 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर, 90 हेड कास्टबल, 150 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे।

2 कंपनी आरएएफ और दो कंपनी सीआरपीएफ और दो कंपनी पीएसी भी होगी तैनात

सिविल डिफेंस और पुलिस मित्र भी रहेंगे तैनात

1400 स्थानों पर शहर में होगा होलिका का दहन

Meerut। होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील प्वाइंट पर फोर्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लैब से विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस ने देर शाम फ्लैग मार्च भी निकाला। जो लालकुर्ती, सदर बाजार, कोतवाली और लिसाड़ी गेट समेत कई इलाकों में निकला।

यहां रहेगी पुलिस की विशेष निगरानी

भूमिया पुल

हापुड़ चुंगी

गोला कुआं

लिसाड़ी गेट चौपला

बुढाना गेट

कोतवाली

गुदड़ी बाजार

ईव्ज चौराहा

घंटाघर

खैरनगर

लालकुर्ती फव्वारा चौक

घोसी मोहल्ला लालकुर्ती

पिलौखड़ी पुल

जाकिर कालोनी

एल। ब्लाक शास्त्रीनगर

जैदी फार्म

जैदी सोसाइटी

पत्ता मोहल्ला देहली गेट

ईदगाह

1400 स्थानों पर होगा होलिका का दहन आज

संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनाती के आदेश भी कर दिया गया है। इस बार जिले में 1400 होलिका का दहन होगा। सबसे खास बात यह है कि संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में संगीनों के साए में होलिका का दहन किया जाएगा। इसके लिए पूरे फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है।

होली को लेकर संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात कर दिया गया है। जो भी माहौल ाराब करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ। अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive