कानपुर (ब्यूरो)। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर राकेश कुमार सिंह ने सैटरडे को नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ सुधीर कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अंकिता मिश्रा, एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह, एडीएम फाइनेंश राजेश कुमार, एडीएम सिटी डा। राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त, लोक निर्माण विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

चारों ओर होगी बेरीकेडिंग
निरीक्षण के दौरान डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन अफसर राकेश कुमार सिंह ने सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपनी विधानसभा के लिए आरक्षित स्ट्रांग रूम का स्वयं निरीक्षण करें और वहां मिलने वाली कमियों का तत्काल खत्म कराए। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को निर्र्देश दिया कि पुलिस से मदद लेकर मंडी स्थल में चारों तरफ व्यवस्थित तरीके से बेरिकेडिंग कराए। इसके अलावा सभी स्ट्रांग रूम के पीछे के दरवाजे की ईट सीमेंट से चुनाई कराई जाए और लाइटिंग की व्यवस्था की जाए।

सीसीटीवी से लैस करें स्ट्रांग रूम
एडीएम फाइनेंश राजेश कुमार को निर्देश दिया कि पुलिस की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। तीन-तीन विधानसभावार स्ट्रांग रूम में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया जाए। सभी स्ट्रांग रूम के मेन गेट पर दो और एक-एक पीछे साइड सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। अपर नगर आयुक्त मो। आवेश खान और आरटीओ को निर्देश दिया कि बस पार्किंग स्थल निरंकारी आश्रम का संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई कराते हुए पार्किंग स्थल को सुव्यवस्थित कराए। इसके अलावा मंडी की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए।