- रेलवे ने स्टूडेंटस के लिए शुरू की फ्री एमएसटी योजना

- 150 किलोमीटर तक कर सकेंगे फ्री रेल यात्रा

Meerut। स्टूडेंट को अब रेल यात्रा का पैसा नहीं देना होगा। दरअसल, स्टूडेंट्स अब 150 किमी की यात्रा ट्रेन से फ्री कर सकेंगे। रेलवे ने इसके तहत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रेलवे ने इसे एमएसटी योजना का नाम दिया है।

कौन होंगे पात्र

रेलवे ने स्टूडेंट्स की फ्री यात्रा योजना के तहत 12वीं क्लास तक की छात्राएं और ग्रेजुएशन के छात्रों को शामिल किया है। यानी इंटरमीडिएट स्तर तक की छात्राएं और ग्रेजुएशन स्तर तक के छात्र इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

क्या करना होगा

- इस योजना के तहत डीआरएम सर्टिफिकेट देंगे

- जिससे पात्र छात्रों की फ्री एमएसटी बनाई जाएगी।

- सबसे पहले स्कूल प्रशासन को लेटरहेड पर स्टूडेंट की जानकारी देनी होगी।

- इसके बाद डीआरएम सर्टिफिकेट देगा। इसके बाद स्टूडेंट्स की फ्री एमएसटी बनाई जाएगी।

संपर्क कर रहे अधिकारी

रेलवे के अधिकारी इसके लिए स्कूलों में संपर्क कर रहे हैं। रेलवे के अधिकारी स्कूल प्रशासन को रेलवे की एमएसटी योजना के बारे में बता रहे हैं।

---

एमएसटी योजना के लिए सर्कुलर आ गया है। स्कूलों से संपर्क कर उनको इस योजना की जानकारी दे रहे हैं। यह यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी। 150 किमी प्रतिदिन यात्रा तक स्टूडेंट को फ्री एमएसटी बनाकर दी जाएगी।

-गुरजीत सिंह वाणिज्य निरीक्षक रेलवे

Posted By: Inextlive