मेरठ में सोमवार को चिल्ड्रेंस-डे के मौके पर आई-नेक्स्ट द्वारा बच्चों के लिए ‘हेल्थ मीटर’ का आयोजन किया गया.


इस कार्यक्रम में केएमसी और मेडिकल कॉलेज से आई डॉक्टर्स की टीम ने तकरीबन शहर के 2738 बच्चों का चेकअप किया और उन्हें हाईजीन एवं हेल्दी फूड के बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि आई-नेक्स्ट द्वारा पिछले तीन वर्षों से इसका आयोजन कर रहा है।दस स्कूलों में प्रोग्राम शहर के दस स्कूलों में सुबह दस बजे इस हेल्थ चेकअप प्रोग्राम को शुरू किया गया। जिसमें बच्चों का चेकअप कर उन्हें उनकी हेल्थ रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया। जिसमें हेल्थ का ब्यौरा होने के साथ समस्याएं और ट्रीटमेंट के बारे में भी बताया गया।डॉक्टर्स की टीम


केएमसी हॉस्पिटल से आए डॉक्टर्स में डॉ। विकास सेठ, डॉ। पंकज वर्मा, डॉ। शालू अग्रवाल, डॉ। ऋचा गुप्ता के साथ जूनियर डॉक्टर्स में कविन्दर, प्रियंका भारती, रजनी, प्रतीक, कामरान, अभिषेक, आकांक्षा, प्रियंका गिल, आशुतोष शुक्ला ने बच्चों का चेकअप किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज से आई रेजिडेंट डॉक्टर्स की टीम में डॉ। प्रतीक, डॉ। नीरज त्यागी, डॉ। सुशील शर्मा, डॉ। कुलदीप, डॉ। अनु, डॉ। प्रियंका और डॉ। गणेश ने बच्चों की सेहत की जांच की.  बच्चे को हैं पांच बड़े खतरे

इस कार्यक्रम के तहत हेल्थ चेकअप के साथ बच्चों की हेल्थ का सर्वे भी था। सर्वे में बच्चों की हेल्थ से जुड़ी पांच बड़ी समस्याएं सामने आई। सबसे ज्यादा बच्चों के दांत खराब होने की समस्या थी। मीठा खाने और रेगुलर ब्रश न करने की वजह से बच्चों के दांत में दर्द और कैविटी की समस्या ज्यादा है। दूसरी बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम बच्चों में इम्यूनिटी सिस्टम वीक होना, जिससे बच्चे सीजनल वायरल की चपेट में आ रहे हैं और खांसी, बुखार, कफ, कोल्ड की समस्या हमेशा बनी रहती है। वहीं 29 परसेंट बच्चे हाइजिन से दूर थे। उनके बालों से लेकर नाखून तक अनहाइजिन कंडीशन में थे। बहुत ज्यादा टीवी देखने और वीडियो गेम खेलने वाले बच्चों की आई साइट वीक थी। जिससे कई बच्चों को चश्मा लगा हुआ था और बहुतों को चश्मे की जरूरत थी। बच्चे हेल्दी फूड की जगह जंक की तरफ भाग रहे हैं। नूडल्स, पिज्जा, चॉकलेट और चिप्स को 90 परसेंट बच्चे पसंद कर रहे हैं।ये हैं डेंजर फाइव-बच्चों के दांत में कैविटी और दर्द-सीजनल वायरल का प्रकोप-हाईजीन रिलेटिड प्रॉब्लम्स-आई साइट की प्रॉब्लम-अनहेल्दी फूड हैबिट्स इन स्कूलों में हुआ चेकअप1- लिटिल चैंम्स, मोहनपुरी2-कार्डिनल चिल्ड्रेंस एकेडमी, बुढ़ाना गेट3-एंजेल्स एकेडमी, पत्थरवालान4-यूरो किड्स, देवपुरी5-किड्स गार्डन, शारदा रोड6-आईएमए, रक्षापुरम, मवाना रोड7-ट्रांसलेम एकेडमी, मवाना रोड8-दि एवेन्यू पब्लिक स्कूल, गंगानगर9-लिटिल एपेक्स, बेगमबाग

10-शांति निकेतन विद्या पीठ, मवाना रोड

Posted By: Inextlive