Meerut: आए दिन वारदात होने से लेडीज का घर से निकलना दूभर हो गया है. कभी चेन लूट कभी रेप कभी मर्डर. हर दिन कहीं न कहीं से बुरी खबर मिलती है. डर लगता है. लेकिन क्या किया जाए? घर से निकलना बंद नहीं किया जा सकता. ये प्रॉब्लम का साल्यूशन भी नहीं है. ऐसे में टेक्नोलॉजी आपकी अच्छी मददगार हो सकती है. आजकल मार्केट में कई ऐसे एप्स एवेलेबल हैैं जो आपको सिक्योरिटी दे सकते हैं.


Security के लिए थोड़ा techi हो जाएंसड़कों पर महिलाएं असुरक्षित हैं। उनके साथ चेन लूट से लेकर बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं। ऐसे माहौल में महिलाएं किससे सुरक्षा की उम्मीद करें। इसका जवाब सिर्फ एक है टेक्नोलॉजी। जी हां अब सिर्फ टेक्नोलॉजी ही महिलाओं को सुरक्षा दिला सकती है। मार्केट में कई नए एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर आ गए हैं, जो महिलाओं को सुरक्षा दे सकते हैं। Always connect with parents
कई बार काम के दौरान अंजान जगह जाना जरूरी हो जाता है। ऐसे में आप अपने साथ जीपीएस पर्सनल ट्रेकर को कैरी करें। इस डिवाइस को आप अपने पैरेंट्स के मोबाइल फोन से कनेक्ट कर लें। जैसे ही आपको कोई डेंजर साइन मिले उसका एक बटन दबाएं। बटन दबते ही वो तुरंत आपके पेरेंट्स के नंबर पर मैसेज और अनलिमिटेड फोन कॉल्स करने शुरू कर देता है। इस पर्सनल ट्रैकर में कॉल्स और इमरजेंसी एसएमएस दोनों ही ऑप्शन मौजूद है। इससे आप कई जगह सेफ रह सकते हैं और कभी कोई प्रॉब्लम होगी तो आपके परिवार को आपकी लोकेशन भी तुरंत मिल जाएगी।Find  tapping device


अगर कोई हिडन ऑडियो डिवाइस से आपकी बातों को रिकॉर्ड कर रहा है तो ऐसे ऑडियो डिवाइस को डिटेक्ट करने के लिए हाई फ्रिक्वेंसी डिटेक्टर डिवाइस अवेलेवल है। इस डिवाइस से आप ६त्र॥5 वाले सिगनल्स पकड़ सकते हैं, जिन्हें रिसीव करते ही ये डिवाइज साइलेंटली, रिंग टोन या वाइब्रेट करेगा। इस डिटेक्टर में 3 एलईडी लाइट है, जो डिवाइज डिटेक्ट करने पर ब्लिंक करती हैं। इससे आपको पता चल जाएगा की आपके आसपास कोई ऑडियो रिकॉर्डर मौजूद है। जो आपकी प्राइवेट टॉक को रिकार्ड कर रहा है।Eyes on back sideअपनी आखों के सामने तो आप हमेशा एलर्ट रहते हैं, लेकिन पीछे से आप पर कोई अटैक करे बचा नहीं जा सकता है.इसके लिए स्पाई ग्लासेस नाम के कुछ गॉगल्स लगाकर आप खुद को इस तरह के अंजान अटैक से बचा सकते हैं। इसे आप ड्राइव करते या किसी भी समय यूज कर सकते हैं।Where is camera

हिडन कैमरा, ये इस समय पेश आने वाली बड़ी समस्या है। ये जल्दी से नजर भी नहीं आते और इनमें आपके हर उस पल को कैद कर लिया जाता है, जो कभी सार्वजनिक नहीं होने चाहिए। मिसयूज करने की मंशा से इन्हें होटल रूम्स, शोरूम के चेंजिंग रूम, हॉस्टल या पेइंग गेस्ट रूम जैसी जगहों पर लगा दिया जाता है। इसके लिए अब कैमरा डिटक्टर रिमोट अवेलेवल है। इसके ऑन होते ही ये आपके आसपास मौजूद किसी भी साइज के  कैमरे को डिस्टेंस इलेक्ट्रिक वेव्स के जरिए डिटक्ट कर लेगा। 300 से 1200 एमवी वाला ये डिटेक्टर, 100 से 800 सेमी के दायरे में हिडन कैमरे को ट्रैस कर सकता है। Special apps only for youCircle of sixOperating System, IOS 4.0नाम के अनुरूप यह एक साथ छह लोगों को मैसेज कर सकता है। ये एप्लीकेशन आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के छह लोगों को रियल टाइम पर आपके मूवमेंट की जानकारी देता है। लोकेशन, टाइमिंग और मूवमेंट्स को लेकर एलर्ट मैसेज भी इसके माध्यम से भेजा जा सकता है। Be safeAvailability : Free for android, apple, blackberry and tabयह जीपीएस बेस्ड सेफ्टी एलार्म एप्लीकेशन है। इसकी खासियत ये है कि इसमें दिए रेड बटन को दबाते ही यूजर एक साथ कई लोगों को खुद के साथ हो रही घटना की जानकारी दे सकता है। लेट ऑवर्स में आने-जाने या डेली अपडाउन करने वाली गल्र्स के लिए तो ये एप्प काफी अच्छा साबित हो सकता है। Life360 family locatorAvailability : Free for androidजीपीएस ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस एप्लीकेशन की खासियत ये है कि एप्प सिर्फ एलर्ट या मैसेज ही नहीं भेजता बल्कि आपके आने-जाने, लौटने आदि की जानकारी का डेटा बेस भी तैयार करता है।

Fight backAvailability : For smartphones and java based phones
यह एप इंडिया स्पेसिफिक प्रोग्राम है। इसमें दिए ' पेनिक बटन को दबाते ही सभी जगहों पर मैसेज चला जाता है और यूजर को तुरंत मदद मिल जाती है।

Posted By: Inextlive