8 से 20 नवंबर तक फिर होंगे रजिस्ट्रेशन

55.47 फीसदी प्रवेश से पहले नंबर पर है स्नातक स्तर में बीएससी एजी।

बीएससी एजी। में आधे से अधिक भर चुकी हैं सीटें

44.49 फीसदी प्रवेश हुए हैं सिर्फ बीए में दूसरे नंबर पर

42.18 फीसदी सीटों पर प्रवेश हुए है सांख्यिकी में

Meerut। दो मुख्य मेरिट और एक ओपन मेरिट के बावजूद कॉलेजों में प्रवेश के लिए स्टूडेंट के पास दूसरी ओपन मेरिट में पर्याप्त मौके हैं। शहर के एडेड कॉलेजों में भी सीटें नहीं भर पा रही है। खाली सीटों पर आठ से 20 नवंबर तक नए रजिस्ट्रेशन शुरू भी कराए जा रहे है। पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके स्टूडेंट व नए सभी इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। स्टूडेंट को अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए किसी भी कॉलेज एवं कोर्स में खाली सीटों पर सीधे प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेज से प्राप्त आवेदनों से न्यूनतम अर्हता पूरी करने पर स्टूडेंट को प्रवेश देंगे। वहीं, दूसरी ओपन मेरिट में स्टूडेंट को डाउनलोड ऑफर लेटर में कॉलेज एवं कोर्स का नाम खुद ही भरना होगा। ट्रेडिशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स में स्टूडेंट को प्रवेश के लिए एक लाख 24 हजार 696 सीटों खाली हैं। शुक्रवार को यूनिवíसटी में 3433 एडमिशन हुए, बुलंदशहर को छोड़ बाकी सभी जिलों में ओपन मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया बंद हो गई है। बुलंदशहर में सात नवंबर तक प्रवेश चलेंगे।

भरी जाएंगी खाली सीटें

यूनिवर्सिटी वे संबद्ध कॉलेजों में पहली ओपन मेरिट के बाद भी हर कॉलेज में काफी सीटे खाली पड़ी हैं। बीए में बीकॉम व बीएससी की तुलना में हालांकि अधिक एडमिशन हो पाए हैं, लेकिन बीए में भी कॉलेजों में अभी सीटें खाली ही हैं। अगर आंकड़ों पर भी गौर करें तो सीटों की तुलना में बहुत कम एडमिशन हो पाए हैं। अभी भी सीटें खाली हैं। ऐसे में आठ से 20 नवंबर से रजिस्ट्रेशन खोले जा रहे हैं। जो रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं उनको मौका मिलेगा।

आंकड़ों पर नजर

202160 सीटें हैं यूजी में ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में है

79464 प्रवेश हुए गुरुवार शाम तक इन कोर्स में।

146016 सीटें हैं ट्रेडिशनल कोर्स में से 40.86 फीसदी पर एडमिशन हुए

56144 सीटें प्रोफेशनल कोर्स में से 31.69 फीसदी सीटें भरी

46.57 फीसदी स्टूडेंट ने समस्त कोर्स में प्रवेश लिया सीसीएसयू में

53.41 फीसदी स्टूडेंट ने यूजी में कराए एडमिशन

0.005 फीसदी यानी चार ट्रांसजेंडर ने भी लिया एडमिशन

जिलेवार प्रवेश एवं रिक्त सीटें

जिला सीट प्रवेश रिक्त

बागपत 14725 5048 9677

बुलंदशहर 28676 10772 17904

गौतमबुद्धनगर 15911 7678 9233

गाजियाबाद 25423 10796 14627

हापुड़ 13847 5429 8418

मुजफ्फरनगर 41967 16637 25330

सहारनपुर 32196 11511 20685

शामली 9013 3639 5374

प्रवेश में कृषि नंबर एक

स्नातक स्तर पर प्रवेश में बीएससी कृषि 55.47 फीसदी प्रवेश से पहले नंबर पर है। इस कोर्स में आधे से अधिक सीटें भर चुकी हैं। दूसरे नंबर पर बीए है। इस कोर्स में 44.49 फीसदी प्रवेश हुए हैं। तीसरे नंबर पर सांख्यिकी है, जिसमें 42.18 फीसदी सीटों पर प्रवेश हुए है।

कोर्सवार प्रवेश

कोर्स-सीट-प्रवेश-फीसदी प्रवेश

बीए 82216 36581 44.49

बीकॉम 31300 10974 35.06

बॉयोलॉजी 13610 4998 36.72

गणित 14665 4862 33.15

सांख्यिकी 825 348 42.18

कृषि 3340 1853 55.47

शहर के कॉलेजों में प्रवेश

डीएन कॉलेज

कोर्स-सीट-प्रवेश

बीकॉम 400 356

बॉयो 240 212

गणित 240 224

सांख्यिकी 80 51

मेरठ कॉलेज

बीए 880 704

बीकॉम 480 404

बॉयो 480 370

गणित 480 389

सांख्यिकी 79 34

एनएएस कॉलेज

बीए 560 259

बीकॉम 240 46

बॉयो 80 13

गणित 160 74

सांख्यिकी 40 21

एसएमपी कॉलेज

बीए 220 172

बीकॉम 80 49

बॉयो 80 36

गणित 80 45

आईएन कॉलेज

बीए 640 528

बीकॉम 80 64

गणित 160 06

आरजी कॉलेज

बीए 960 839

बीकॉम 240 215

बॉयो 240 190

कनोहरलाल कॉलेज

बीए 445 389

बीकॉम 160 85

Posted By: Inextlive