Meerut : एक बार फिर जल निगम ने बिना बताए लोगों के सिर आफत मढऩे का काम आरंभ कर दिया है. शुक्रवार को अचानक घंटाघर पर खुदाई आरंभ कर दी. जब जल निगम के इंजीनियरों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया. एसडीओ स्तर के एक अधिकारी से बात की गई तो उन्हें इस काम के बारे में जानकारी ही नहीं थी.


तालमेल का अभावजेएनएनआरयूएम के तहत चल रही भोला की झाल वाटर सप्लाई की महत्वपूर्ण योजना के लिए अधिकारियों और ठेकेदार में आपस में तालमेल का अभाव है। अचानक बिना सूचना दिए शहर में अतिव्यस्त इलाकों में खुदाई शुरू कर दी जाती है और लोगों को पता जब चलता है जब वह मार्ग अवरुद्ध और जाम जैसी परेशानियों से दो चार होते हैं। इसी तरह शुक्रवार की शाम घंटाघर के सामने मुख्य पाइप लाइन डालने का काम आरंभ कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार रविवार से बुढ़ाना गेट में भी खोदाई आरंभ की जाएगी।

अफसरों को पता नहीं


निर्माण कब तक चलेगा इसकी जानकारी के लिए जब जल निगम के अधिशासी अभियंता एसएन श्रीवास्तव, परियोजना अभियंता एसपी सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। नवनियुक्त सहायक अभियंता ने अमन यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। 259 करोड़ की परियोजना को जल निगम के अधिकारी योजना के दिसंबर माह के अंत तक कार्य पूरा जाना है और चालीस किलोमीटर से अधिक डिस्ट्रीब्यूशन और दो किलोमीटर के लगभग मुख्य पाइप लाइन का काम बाकी है। व्यस्त इलाकों में होने वाली खुदाई कब पूरी होगी इसकी कोई सूचना अधिकारी देने को तैयार नहीं हैं।  इन मोहल्लों में चल रहा है काम  

नौचंदी स्थित भवानी नगर, शिवशक्ति नगर, साकेत आइटीआई के पास स्थित कॉलोनी में भी डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन बिछाने के लिए जगह जगह सड़कें खोद दी गई हैं।

Posted By: Inextlive