Meerut। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर गुरूवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की।

कब सुधरेगी संगम

गौरतलब है कि मेरठ से इलाहाबाद जाने वाली संगम एक्सप्रेस के बीते छह माह से भी अधिक समय से आठ से नौ घंटे देरी से चल रही है। मामले की जांच करने व ट्रेन को समयबद्ध कराने को लेकर सांसद ने रेलमंत्री से बात की। रेल मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दे दिए गए।

एफएम रेडियो का निमार्ण अटका

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ से मिलकर सांसद ने मेरठ में बन रहे एफएम रेडियो स्टेशन के निर्माण कार्य में हो रही देरी पर बात की। राज्यवर्धन राठौड़ ने तुरंत महानिदेशक शहरयार खान को आदेश देते हुए कहा कि 2018 तक काम पूरा कर लेना का आदेश दिया।

Posted By: Inextlive