Siwalkhas Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022 live update leads winner vote share मेरठ जिले की सिवाल खास सीट से वर्तमान विधायक जितेंद्र पाल सिंह बिल्लू है। इस विधानसभा सीट के लिए सभी बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस बार यहां से आपका विधायक कौन बनेगा जानने के लिए लगातार हमारे साथ बने रहिए।


मेरठ (ब्यूरो)। Siwalkhas Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2022 Live Update सिवलखास विधानसभा क्षेत्र मेरठ जिले में आता है। इस जिले में सिवलखास के अलावा सरधना, हस्तिनापुर, किथोरे, मेरठ कैंट, मेरठ और मेरठ दक्षिण सहित 7 विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां पहले चरण में 10 फरवरी, 2022 को मतदान हुआ था।Siwalkhas Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Candidates 2022
सिवलखास में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वर्तमान विधायक जितेंद्र पाल सिंह बिल्लू पर भरोसा न जताते हुए नए प्रत्याशी मनिंदर पाल को बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने जगदीश प्रसाद को, राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (आरएलडी) ने गुलाम मोहम्मद और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने मुकर्रम अली को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है। फाइनल राउंड में रालोद के गुलाम मो। को 101005 और भाजपा के मनिंदर पाल सिंह को 91510 वोट मिले। जबकि मुकर्रम अली उर्फ नन्हे खातून 29386 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। Siwalkhas Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2017


2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिवलखास से बीजेपी के जितेंद्र पाल सिंह बिल्लू 72842 वोट प्राप्त करके विधायक बने थे। सपा के गुलाम मोहम्मद निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे। उन्हें 61421 वोट मिले थे। दोनों प्रत्याशियों की हार का अंतर 11421 वोट था। उस समय यहां 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2017 में यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 178406 और महिला मतदाताओं की संख्या 140281 थी। इस विधानसभा में उस समय कुल मतदाता 318698 थे।

Posted By: Inextlive